सब्सक्राइब करें

एबीवीपी अधिवेशन: योगी आदित्यनाथ ने दी हिंदुत्व के एजेंड को धार, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 26 Nov 2019 04:32 PM IST
विज्ञापन
Yogi Adityanath addresses the ABVP national conference in agra
एबीवीपी के अधिवेशन को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जैसे ही संबोधन शुरू किया, सामने से नारे लगने लगे, जय श्रीराम, जय श्रीराम, जोर से बोलो जय श्रीराम और अयोध्या तो झांकी है, मथुरा, काशी बाकी है। योगी ने भी माहौल की नब्ज पकड़ते हुए भाषण को अपने चिरपरिचित अंदाज में हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने पर ही फोकस रखा। उन्होंने कहा कि भारत के कण-कण में राम, कृष्ण और शंकर हैं।
Trending Videos
Yogi Adityanath addresses the ABVP national conference in agra
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजित एबीवीपी अधिवेशन में योगी आदित्यनाथ ने संबोधन की शुरुआत ही ब्रज भूमि के महात्म्य के वर्णन से की। बोले, यह ब्रज भूमि है। यहां कण-कण और जन-जन में लीलाधारी कृष्ण की लीलाओं का प्रभाव है। उनके 41 मिनट के भाषण के दौरान 10 बार लगे छात्रों के नारों की ध्वनि और तेज हो गई जब उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा, अगर दुश्मन ने आंखें टेढ़ी कीं तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Yogi Adityanath addresses the ABVP national conference in agra
योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान उत्साहित हुए कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने राम की महिमा का वर्णन करने के लिए प्रखर समाजवादी राम मनोहर लोहिया के वक्तव्य का प्रयोग किया। कहा कि लोहिया किसी उपासना पद्धति में विश्वास नहीं रखते थे, लेकिन उन्होंने भी यह माना और कहा कि देश की विविधता में एकता के पीछे राम हैं।
Yogi Adityanath addresses the ABVP national conference in agra
एबीवीपी के अधिवेशन को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
योगी ने कहा कि अरुणाचल से द्वारिका तक 3,500 किमी. की धरती कृष्ण की लीलाओं की साक्षी रही है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक का 3,200 किमी. का क्षेत्र भगवान राम की मर्यादाओं से बंधा है। केदारनाथ से रामेश्वरम तक द्वादश ज्योतिर्लिंग हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी के लोग सौभाग्यशाली हैं कि यह धरती भगवान राम, कृष्ण की जन्मस्थली है और काशी में भगवान विश्वनाथ हैं। 
विज्ञापन
Yogi Adityanath addresses the ABVP national conference in agra
एबीवीपी के अधिवेशन को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
योगी आदित्यनाथ ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का साहसी फैसला बताया तो अयोध्या में दिवाली भव्य रूप से मनाने के फायदे बताए। बोले, इससे निवेश आ रहा है। उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में हर समस्या के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश करते रहे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed