सब्सक्राइब करें

यूपी में मारा गया एक और पति: एक दशक पुराना अफेयर... पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी से कराया कत्ल; हत्याकांड की कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 21 Dec 2025 02:56 PM IST
सार

अलीगढ़ में रहने वाले इलेक्ट्रीशियन की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इलेक्ट्रीशियन की हत्या उसकी पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी से कराई थी। प्रेमी ने दोस्तों को डेढ़ रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। एक लाख रुपये एडवांस में दे दिए थे।

विज्ञापन
Agra Electrician Murder Wife Plots Killing with Disabled Lover Three Detained in Aligarh
Agra Electrician Murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
आगरा की जूता कंपनी के इलेक्ट्रीशियन राजकुमार (45) की हत्या उसकी पत्नी और दिव्यांग प्रेमी ने साजिश रचकर अपने दोस्तों की मदद से कराई थी। पुलिस ने चार दिन पहले हुई हत्या में अहम सुराग हाथ लगने के बाद पत्नी, प्रेमी व उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है। दो दोस्त अभी पकड़े नहीं गए हैं। 


सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से मिले सुरागों के आधार पर तीनों से देर रात तक पूछताछ की जाती रही। 17 दिसंबर की सुबह लोधा के गांव हैवतपुर के अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर आगरा के बैईपुर स्थित श्रीरामचंद्र पब्लिक विद्यालय के पास रहने वाले राजकुमार का शव मिला था। 

 
Trending Videos
Agra Electrician Murder Wife Plots Killing with Disabled Lover Three Detained in Aligarh
पकड़े गए आरोपी - फोटो : पुलिस
पोस्टमार्टम में राजकुमार की सिर में गोली लगने व चेहरे आदि पर चाकू प्रहार से हत्या होना उजागर हुआ। हालांकि, पोस्टमार्टम में चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने के साक्ष्य नहीं मिले थे, लेकिन घटनास्थल पर इस तरह के साक्ष्य मिले थे कि उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Agra Electrician Murder Wife Plots Killing with Disabled Lover Three Detained in Aligarh
पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार - फोटो : पुलिस
लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था राजकुमार
राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर वह घर से कहीं रुपये लेने जाने की कहकर निकला था। इसके बाद वापस नहीं पहुंचा था। इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि राजकुमार करीब डेढ़ बजे आगरा से रोडवेज बस में सवार हुआ। इसके करीब दो घंटे बाद वह अलीगढ़ में आगरा कट पर बस से उतरा है। 

 
Agra Electrician Murder Wife Plots Killing with Disabled Lover Three Detained in Aligarh
राजकुमार का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पत्नी ने एक नंबर पर की सात बार बात
इसके बाद के सीसीटीवी में वह एक कार में कुछ लोगों के साथ सवार पाया गया। कार वहां से घूमते हुए सूतमिल पहुंची। इसके बाद कुछ घंटे वहां रुककर रात 9:30 बजे के आसपास घटनास्थल की ओर गई। फिर सर्विलांस की मदद ली तो एक नंबर पर उसकी पत्नी की दोपहर के एक बजे से लेकर रात के चार बजे तक सात बार बात हुई।
विज्ञापन
Agra Electrician Murder Wife Plots Killing with Disabled Lover Three Detained in Aligarh
राजकुमार की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
साक्ष्यों के आधार पर तीन लोग हिरासत में लिए गए
बस इसी दिशा में जब काम शुरू किया तो संदेह के आधार पर पत्नी ज्योति के अलावा धनीपुर के दिव्यांग बॉबी, उसके कार स्वामी दोस्त धनीपुर मंडी के ही आढ़ती संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया। देर रात तक हुई पूछताछ में संदीप के लोधा क्षेत्र के दो रिश्तेदार युवक भी उनके साथ बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सीओ गभाना धनंजय के अनुसार घटना में मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ के आधार पर रविवार को खुलासा किया जाएगा।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed