{"_id":"6947b9dea9ab9903810f1558","slug":"agra-electrician-murder-wife-plots-killing-with-disabled-lover-three-detained-in-aligarh-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी में मारा गया एक और पति: एक दशक पुराना अफेयर... पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी से कराया कत्ल; हत्याकांड की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में मारा गया एक और पति: एक दशक पुराना अफेयर... पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी से कराया कत्ल; हत्याकांड की कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:56 PM IST
सार
अलीगढ़ में रहने वाले इलेक्ट्रीशियन की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इलेक्ट्रीशियन की हत्या उसकी पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी से कराई थी। प्रेमी ने दोस्तों को डेढ़ रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। एक लाख रुपये एडवांस में दे दिए थे।
विज्ञापन
Agra Electrician Murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
आगरा की जूता कंपनी के इलेक्ट्रीशियन राजकुमार (45) की हत्या उसकी पत्नी और दिव्यांग प्रेमी ने साजिश रचकर अपने दोस्तों की मदद से कराई थी। पुलिस ने चार दिन पहले हुई हत्या में अहम सुराग हाथ लगने के बाद पत्नी, प्रेमी व उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है। दो दोस्त अभी पकड़े नहीं गए हैं।
Trending Videos
पकड़े गए आरोपी
- फोटो : पुलिस
पोस्टमार्टम में राजकुमार की सिर में गोली लगने व चेहरे आदि पर चाकू प्रहार से हत्या होना उजागर हुआ। हालांकि, पोस्टमार्टम में चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने के साक्ष्य नहीं मिले थे, लेकिन घटनास्थल पर इस तरह के साक्ष्य मिले थे कि उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
- फोटो : पुलिस
लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था राजकुमार
राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर वह घर से कहीं रुपये लेने जाने की कहकर निकला था। इसके बाद वापस नहीं पहुंचा था। इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि राजकुमार करीब डेढ़ बजे आगरा से रोडवेज बस में सवार हुआ। इसके करीब दो घंटे बाद वह अलीगढ़ में आगरा कट पर बस से उतरा है।
राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर वह घर से कहीं रुपये लेने जाने की कहकर निकला था। इसके बाद वापस नहीं पहुंचा था। इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि राजकुमार करीब डेढ़ बजे आगरा से रोडवेज बस में सवार हुआ। इसके करीब दो घंटे बाद वह अलीगढ़ में आगरा कट पर बस से उतरा है।
राजकुमार का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पत्नी ने एक नंबर पर की सात बार बात
इसके बाद के सीसीटीवी में वह एक कार में कुछ लोगों के साथ सवार पाया गया। कार वहां से घूमते हुए सूतमिल पहुंची। इसके बाद कुछ घंटे वहां रुककर रात 9:30 बजे के आसपास घटनास्थल की ओर गई। फिर सर्विलांस की मदद ली तो एक नंबर पर उसकी पत्नी की दोपहर के एक बजे से लेकर रात के चार बजे तक सात बार बात हुई।
इसके बाद के सीसीटीवी में वह एक कार में कुछ लोगों के साथ सवार पाया गया। कार वहां से घूमते हुए सूतमिल पहुंची। इसके बाद कुछ घंटे वहां रुककर रात 9:30 बजे के आसपास घटनास्थल की ओर गई। फिर सर्विलांस की मदद ली तो एक नंबर पर उसकी पत्नी की दोपहर के एक बजे से लेकर रात के चार बजे तक सात बार बात हुई।
विज्ञापन
राजकुमार की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
साक्ष्यों के आधार पर तीन लोग हिरासत में लिए गए
बस इसी दिशा में जब काम शुरू किया तो संदेह के आधार पर पत्नी ज्योति के अलावा धनीपुर के दिव्यांग बॉबी, उसके कार स्वामी दोस्त धनीपुर मंडी के ही आढ़ती संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया। देर रात तक हुई पूछताछ में संदीप के लोधा क्षेत्र के दो रिश्तेदार युवक भी उनके साथ बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सीओ गभाना धनंजय के अनुसार घटना में मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ के आधार पर रविवार को खुलासा किया जाएगा।
बस इसी दिशा में जब काम शुरू किया तो संदेह के आधार पर पत्नी ज्योति के अलावा धनीपुर के दिव्यांग बॉबी, उसके कार स्वामी दोस्त धनीपुर मंडी के ही आढ़ती संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया। देर रात तक हुई पूछताछ में संदीप के लोधा क्षेत्र के दो रिश्तेदार युवक भी उनके साथ बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सीओ गभाना धनंजय के अनुसार घटना में मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ के आधार पर रविवार को खुलासा किया जाएगा।
