Good News: अलीगढ़-मथुरा रोड 92.85 करोड़ से चौड़ा होगा, 10 मीटर चौड़ा होगा रोड, जल्द शुरू होगा काम
सड़क के चौड़ीकरण के लिए कोल विधायक अनिल पाराशर ने प्रस्ताव दिया था। विधानसभा में भी मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने जुलाई में इसका प्रस्ताव शासन को भेजा।
विस्तार
अलीगढ़-मथुरा रोड के 27 किमी के हिस्से का चौड़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में सात मीटर तक चौड़ी इस सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 92.85 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। पहली किस्त के रूप में 18.57 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए कोल विधायक अनिल पाराशर ने प्रस्ताव दिया था। विधानसभा में भी मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने जुलाई में इसका प्रस्ताव शासन को भेजा। इस पर शासन की व्यय वित्त समिति ने इसे मंजूरी दे दी थी। इसी आधार पर अब शासन स्तर से 27.80 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत हुआ है।
पहली किस्त जारी कर दी गई है। सड़क चौड़ीकरण अलीगढ़ से मथुरा-बरेली हाईवे के पास तक होगा। काम पूरा होने के बाद मथुरा-बरेली हाईवे तक जाना आसान हो जाएगा। सड़क की जलनिकासी व्यवस्था बेहतर किया जाएगा। सुरक्षा बैरियर भी बनाए जाएंगे।
बजट मंजूर हो गया है, जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद सड़क का निर्माण शुरू होगा।-विजय सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग
22 दिसंबर से रामघाट रोड पर कटेंगे पेड़
लोक निर्माण विभाग द्वारा रामघाट रोड का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए वन विभाग को 80 लाख रुपये जमा कर दिए गए हैं। 22 दिसंबर से इस मार्ग पर पेड़ काटना शुरू कर दिया जाएगा।
