{"_id":"6947c9b9443b006c66068c26","slug":"investors-move-towards-fixed-deposits-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fixed Deposit: एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट की ओर बढ़े निवेशक, लोग चाह रहे गारंटी वाला रिटर्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fixed Deposit: एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट की ओर बढ़े निवेशक, लोग चाह रहे गारंटी वाला रिटर्न
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:52 PM IST
सार
एफडी की ओर आने की मुख्य वजह एफडी पर मिलने वाली ऊंची ब्याज दरें और निवेश की सुरक्षा है। इसी वजह से छह महीने में पांच फीसदी का उछाल आया है। यह उछाल दर्शाता है कि लोग अब जोखिम भरे निवेश से किनारा कर रहे हैं।
विज्ञापन
500 रुपये के नोट
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
वैश्विक स्तर पर व्याप्त अनिश्चितता, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों का भरोसा एक बार फिर पारंपरिक निवेश के सुरक्षित विकल्प यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर लौट आया है। लोग शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की तुलना में अब बैंकों में एफडी कराना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Trending Videos
अलीगढ़ जिले के बैंकिंग आंकड़ों पर नजर डालें तो निवेश के पैटर्न में यह बड़ा बदलाव साफ दिख रहा है। अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच जिले के कुल बैंक डिपॉजिट में एफडी की हिस्सेदारी 60 से बढ़कर 65 फीसदी तक पहुंच गई है। पांच फीसदी की इस वृद्धि से बैंकों को जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने ग्राहकों को इसके लिए और प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। इसकी मुख्य वजह एफडी पर मिलने वाली ऊंची ब्याज दरें और निवेश की सुरक्षा है। इसी वजह से छह महीने में पांच फीसदी का उछाल आया है। यह उछाल दर्शाता है कि लोग अब जोखिम भरे निवेश से किनारा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वित्तीय सलाहकार दुर्गेश अग्रवाल के अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश पूरी तरह से बाजार के जोखिमों के अधीन होता है। म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेशकों का पैसा आईटी, पेट्रोलियम, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभिन्न सेक्टरों में लगातीं हैं। यदि इन सेक्टरों में गिरावट आती है तो इसका सीधा असर निवेशक के मुनाफे पर पड़ता है। बाजार की इसी अस्थिरता को देखते हुए लोग अब गारंटी वाला रिटर्न चाहते हैं, इसीलिए फिक्स्ड डिपॉजिट का चलन बढ़ रहा है।
