अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान: सम्मानित होकर बिखरी डॉक्टर-शिक्षाविद और उद्यमियों के चेहरे पर मुस्कान
मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजीव अग्रवाल प्लस प्वाइंट, भाजपा महानगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने चिकित्सकों, शिक्षाविदों, व्यापारियों और उद्यमियों को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। उन्हें स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र भी भेंट किया।
विस्तार
अलीगढ़ में अमर उजाला की ओर से चिकित्सा, व्यापार, उद्यम और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने प्रदान किया। सम्मान पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
20 दिसंबर को मैरिस रोड स्थित लेमन ट्री होटल में आयोजित अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान समारोह का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से हुआ है। श्रीगणेश वंदना पर याशिका सिंह, मान्या माहेश्वरी, कृतिका शर्मा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजीव अग्रवाल प्लस प्वाइंट, भाजपा महानगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने चिकित्सकों, शिक्षाविदों, व्यापारियों और उद्यमियों को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। उन्हें स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र भी भेंट किया। हर सम्मान पर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठता। सम्मान के साथ सम्मानित लोगों की संघर्ष-गाथा भी बताई गई। संचालन संजय बंसल और चंद्रिका अग्रवाल ने किया।
डॉक्टर, व्यापारी, शिक्षाविद और उद्यमी बढ़ाएं प्रदेश का मान : लक्ष्मी नारायण
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अलीगढ़ के डॉक्टर, व्यापारी, शिक्षाविद और उद्यमी प्रदेश का मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भूमिका में डॉक्टर हैं। जब धरती पर जरूरत पड़ती है तो डॉक्टर की भूमिका अहम हो जाती है। डॉक्टर के हवाले से उन्होंने अपने परिवार का एक मार्मिक किस्सा भी सुनाया।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तर भारत का अलीगढ़ सेंटर बन गया है। कुछ लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए दिल्ली का रुख करते हैं, क्योंकि उन्हें यह जानकारी नहीं होती है कि यहां उत्कृष्ट डॉक्टर हैं, लेकिन चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 1975 से वर्ष 2025 तक अलीगढ़ में बहुत कुछ बदल चुका है। उद्योग में अलीगढ़ का पहले से ही देश-दुनिया में पहचान है।
इनका हुआ सम्मान
- डॉ. चितरंजन सिंह, मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अलीगढ़
- डॉ. पी कुमार, कुमार नर्सिंग होम, अलीगढ़
- दिनेश गुप्ता, दिनेश ज्वेलर्स बेलोन वाले, अलीगढ़
- डाॅ. राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय, मिथराज हॉस्पिटल, अलीगढ़
- डॉ. अजय कुमार मित्तल, सर्मेश हॉस्पिटल, अलीगढ़
-नितिन कुमार घुटी, 112 साल की बुढ़िया की घुटी, अलीगढ़
- राजीव अग्रवाल, केएस माॅल, अलीगढ़
- डाॅ. अतहर कमाल, कमाल हार्ट केयर सेंटर, अलीगढ़
- डाॅ. अलका मित्तल, सर्मेश हॉस्पिटल, अलीगढ़
- डाॅ. जयंत शर्मा, जीवन स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर प्रा.लि., अलीगढ़
- श्याम कुंतैल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, अलीगढ़
- अशोक कुलश्रेष्ठ, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल एंड ट्राईडेंट इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़
- डाॅ. आर सिंह, उमंग हॉस्पिटल, अलीगढ़
- डॉ. अरविंद हरि गुप्ता, सुखदा क्लीनिक, अलीगढ़
-डॉ. अमित वार्ष्णेय, वृंदा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अलीगढ़
- डाॅ. ईशान भारद्वाज, शर्मा आर्थोप्लास्टी एंड मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल, अलीगढ़
- पवन शर्मा, एसएसडी इंटर काॅलेज, अलीगढ़
- सुनीता सिंह, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, अलीगढ़
- डॉ. वरुण गुप्ता, वरुण आई केयर, अलीगढ़
- जितेंद्र सिंह, अनएकेडमी, अलीगढ़
-डॉ. अमित अग्रवाल, कॉस्मेटिक सर्जरी एंड लेजर सेंटर, अलीगढ़
-विशाल अग्रवाल, शिव सागर ऑटोमोबाइल्स, अलीगढ़
-डॉ. संजीव शर्मा, एसजेडी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
- डाॅ. हर्ष गर्ग, शिवा नर्सिंग होम, अलीगढ़
- राघवेंद्र सिंह, रिद्धिमा फूड्स, अलीगढ़
- डॉ. प्रसून वार्ष्णेय, विश्व लेखा ईएनटी क्लीनिक, अलीगढ़
- डॉ. आयुष भार्गव, राजुल नर्सिंग होम, अलीगढ़
- डॉ. कृष्णा कुमार वार्ष्णेय, शंकर ज्ञान कंपलीट डेंटल केयर स्टूडियो
-लक्ष्मी गौड़, मिशन इंटरनेशनल एकेडमी, अलीगढ़
- डाॅ. आरके गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ, अलीगढ़
- शिवम मित्तल, एके फूड प्रोडक्ट्स, सादाबाद गेट, हाथरस,
- डाॅ. रुबी सिंह, सीएचसी अतरौली
