मुरारी लाल माहेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिताः श्रीयशी अव्वल, जोशेका को दूसरा, ऐश्वर्य को तीसरा स्थान
सभी प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में तर्कों के साथ अपनी बात रखी। इससे पूर्व निर्णायक मंडल में शामिल रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष सक्सेना, केंद्रीय प्रत्यक कर मूल्यांकन सलाहकार एवं जीएसटी एडवाइजरी बोर्ड के डॉ. पवन जायसवाल और यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं रिसर्च की सीनियर फैकल्टी मेंबर डॉ. सुरभि सिन्हा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता का संचालन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजना त्रिपाठी ने किया। अंत में निर्णायकों ने पुरस्कार वितरित किए।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला मंच
‘अमर उजाला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच दिया। कॉलेज के स्तर पर भी इतना बड़ा मौका नहीं मिलता है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।’ श्रीयशी ओझा
ऐसे प्लेटफॉर्म बहुत कम मिलते हैं
‘अमर उजाला की यह पहल बहुत अच्छी है। युवाओं को ऐसे प्लेटफॉर्म बहुत कम मिल पाते हैं। ऐसे आयोजनों से ज्ञान बढ़ता है, सो इस तरह के कार्यक्रम बार-बार होने चाहिए।’ जोशेका मुखर्जी
मंच के साथ मिला अर्थिक सहयोग
‘अमर उजाला की इस पहल से युवाओं को मंच के साथ आर्थिक सहयोग भी मिला। इसके लिए आभार। इस तरह की पहल युवाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करती है।’ ऐश्वर्य पांडेय