{"_id":"62aab7a5dec4f30ea9755296","slug":"prayagraj-violence-stone-in-someone-hand-someone-was-hitting-with-sticks-footage-of-video-and-surveillance-cameras","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Violence: किसी के हाथ में पत्थर, कोई डंडों से कर रहा था वार, फुटेज में दिखी घटना की भयावहता, स्कूटी-बाइकों से भागे हमलावर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Violence: किसी के हाथ में पत्थर, कोई डंडों से कर रहा था वार, फुटेज में दिखी घटना की भयावहता, स्कूटी-बाइकों से भागे हमलावर
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 16 Jun 2022 10:25 AM IST
विज्ञापन
Prayagraj Violence
- फोटो : अमर उजाला
प्रयागराज में जुमे के दिन हिंसा के मामले में वीडियो व सर्विलांस कैमरों की फुटेज से जो तस्वीरें पुलिस को मिली हैं, वह घटना की भयावहता बयां कर रही हैं। इनमें दिख रहा है कि उपद्रवी किस कदर पुलिस पर हमलावर थे। फुटेज में किसी के हाथ में पत्थर दिख रहा है तो कोई डंडे लिए नजर आ रहा है। कुछ युवक डंडों व ईंट-पत्थरों से वाहनों में तोड़फोड़ करते भी दिख रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इन सभी को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
Prayagraj Violence
- फोटो : अमर उजाला
कुछ शौकत अली रोड पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते भी नजर आए हैं। शौकत अली रोड से लेकर नूरुल्लाह रोड तक हर तरफ उपद्रवियों की भीड़ थी। यही नहीं शौकत अली रोड से रोशनबाग और करेली की ओर जाने वाली गलियों में भी बड़ी संख्या में उपद्रवी जमा थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Prayagraj Violence
- फोटो : अमर उजाला
बाइक-स्कूटी से भागे हमलावर
पुलिस ने जो पोस्टर जारी किए हैं, उनको देखकर यह भी पता चलता है कि उपद्रव के बाद हमलावर बाइक और स्कूटी पर बैठकर मौके से भागे।
पुलिस ने जो पोस्टर जारी किए हैं, उनको देखकर यह भी पता चलता है कि उपद्रव के बाद हमलावर बाइक और स्कूटी पर बैठकर मौके से भागे।
Prayagraj Violence
- फोटो : अमर उजाला
कई ऐसे फुटेज पुलिस को मिले हैं जिनमें उपद्रवी युवक बाइक व स्कूटी पर सवार नजर आए हैं। अफसरों का कहना है कि फुटेज में कुछ के वाहनों के नंबर भी दिख रहे हैं। नंबरों के जरिये उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
Prayagraj Violence
- फोटो : अमर उजाला
कई बाहरी भी थे, नहीं पहना था नकाब
पुलिस अफसरों का यह भी कहना है कि पहले ही माना जा रहा था कि बवाल में बाहरी युवक भी शामिल थे। वीडियो फुटेज से मिली तस्वीरें सामने आने के बाद इस बात पर मुहर भी लग गई है।
पुलिस अफसरों का यह भी कहना है कि पहले ही माना जा रहा था कि बवाल में बाहरी युवक भी शामिल थे। वीडियो फुटेज से मिली तस्वीरें सामने आने के बाद इस बात पर मुहर भी लग गई है।