सब्सक्राइब करें

प्रतापगढ़, कौशाम्बी में कल से खुलेंगी दुकानें, प्रयागराज को करना होगा इंतजार

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 31 May 2021 03:37 AM IST
सार

  • प्रदेश के 55 जिलों में कल से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में दिन में रहेगी छूट, जारी रहेगी साप्ताहिक बंदी
  • प्रयागराज समेत 600 से अधिक सक्रिय मामलों वाले जिलों में सात जून तक बढ़ाया गया आंशिक कोरोना कर्फ्यू
  • शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 25 व 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति

विज्ञापन
Shops will open in Pratapgarh, Kaushambi from tomorrow, Prayagraj will have to wait
prayagraj news : हाट स्पाट के रूप में तब्दील हुआ चौक इलाका। - फोटो : prayagraj

प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पहले चरण में कल से प्रतापगढ़, कौशाम्बी समेत उन जिलों से सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू हटा लिया जाएगा, जहां 600 से कम कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। जहां 600 से अधिक सक्रिय मामले हैं, वहां पूरे सप्ताह 7 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। यानी प्रयागराज, लखनऊ समेत 20 शहरों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 7 जून तक जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लागू रहेगा। 

 

Trending Videos
Shops will open in Pratapgarh, Kaushambi from tomorrow, Prayagraj will have to wait
prayagraj news : सुभाष चौराहे से सिविल लाइन्स रोडवेज तक पसरा सन्नाटा। - फोटो : prayagraj

मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि प्रयागराज समेत जिन 20 जिलों में 600 से अधिक सक्रिय मामले हैं, वहां कोई छूट नहीं दी जा रही है। इन जिलों में से किसी जिले में सक्रिय मामले 600 से कम होते हैं तो छूट अपने आप लागू हो जाएगी। इस तरह प्रयागराज को फिलहाल छूट के लिए अभी इंतजार करना होगा। वहीं दूसरी ओर जिन जिलों में छूट दी गई है वहां केस बढ़कर 600 से अधिक होते हैं तो वहां दी गई छूट अपने आप ही समाप्त हो जाएगी और समस्त गतिविधियों पर फिर से रोक लगा दी जाएगी। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Shops will open in Pratapgarh, Kaushambi from tomorrow, Prayagraj will have to wait
prayagraj news : शहर में पसरा सन्नाटा। - फोटो : prayagraj

सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत ही उपस्थिति और निजी  संस्थानों में वर्क फ्राम होम पर जोर

आदेश में कहा गया है कि सरकारी दफ्तरों में अधिकतम 50 प्रतिशत हो लोगों की उपस्थिति रहेगी। इसमें भी रोटेशन की प्रक्रिया लागू रहेगी। निजी कंपनियों में वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है। फ्रंट लाइन पर काम करने वाले विभागों में 100 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। सरकारी विभागों के साथ कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना निजी संस्थानों में भी करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशनों पर स्कैनिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी। 

 

Shops will open in Pratapgarh, Kaushambi from tomorrow, Prayagraj will have to wait
prayagraj news - फोटो : prayagraj

सीएमओ कार्यालय को देनी होगी कोरोना संदिग्ध की सूचना

आदेश में कहा गया है कि सरकारी व निजी संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क पर एक रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा जिसमें संदिग्ध व्यक्ति की सूचना दर्ज की जाएगी। यह सूचना तत्काल सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।

विज्ञापन
Shops will open in Pratapgarh, Kaushambi from tomorrow, Prayagraj will have to wait
prayagraj news : हाट स्पाट के रूप में तब्दील हुआ चौक इलाका। - फोटो : prayagraj

इन चीजों में रहेगी छूट

जहां दिन में कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जा रहा है वहां रेस्टोरेंट से होम डिलेवरी की अनुमति रहेगी। हाइवे और एक्सप्रेस वे के किनारे ढाबे खोलने, ठेले व खोमचे लगाने की अनुमति होगी। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय, लॉजिस्टिक कंपनियां व वेयर हाउस को खोलने की अनुमति रहेगी। बसों में निर्धारित सीट की क्षमता से संचालन हो सकेगा। खड़े होकर चलने की अनुमति नहीं होगी। मोटर साइकिल पर दो, ऑटो रिक्शा पर दो और कार में अधिकतम 4 लोगों के ही बैठने की अनुमति होगी। अंडे, मांस एवं मछली की दुकानें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए खुल सकेंगी। सभी सरकारी व निजी निर्माण कार्य कराए जाने की अनुमति होगी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed