सब्सक्राइब करें

प्रेमी के प्यार में अंधी बीवी: आशिक संग रची पति के कत्ल की कहानी, छह साल पहले बने अवैध संबंध, खुले और भी राज

अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 06 Oct 2022 07:30 PM IST
विज्ञापन
Didoli police of Amroha revealed incident by arresting accused wife and her lover
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला

कानपुर में तैनात तहसीलदार के भाई की हत्या का अमरोहा की डिडौली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पत्नी ने ही पुलिस विभाग के फॉलोवर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की कहानी रची थी। प्रेमी के संभल सिंचाई विभाग में तैनात चौकीदार मामा को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गई थी। जिसके बाद चौकीदार ने कांशीपुर निवासी अपने साढू के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पत्नी और उसके प्रेमी ने आरोपियों को सुपारी के तीस हजार रुपये दे दिए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Trending Videos
Didoli police of Amroha revealed incident by arresting accused wife and her lover
डिडौली कोतवाली - फोटो : सोशल मीडिया

पुलिस ऑफिस में एएसपी राजीव कुमार सिंह ने हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मूलरूप से हरदुआ किफाततुल्ला थाना नवाबगंज जिला बरेली के रहने वाले रतन प्रताप सिंह हाईवे स्थित फैक्टरी में नौकरी करते थे। उनके बड़े भाई रणविजय सिंह कानपुर में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं, जबकि दूसरे भाई राकेश सिंह अमरोहा में लेखपाल हैं। दो सितंबर को घर से निकले रतन प्रताप की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Didoli police of Amroha revealed incident by arresting accused wife and her lover
आरोपी पत्नी - फोटो : अमर उजाला

उनका शव ढकिया चमन गांव के जंगल में लौकी के खेत में पड़ा मिला थाा। हत्या के खुलासे के लिए एसपी आदित्य लांग्हे ने सीओ सिटी विजय कुमार राणा के नेतृत्व में डिडौली पुलिस को लगाया था। तीन दिन की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने गुरुवार को नन्हेड़ा राजपूत निवासी विवेक कुमार उर्फ राजू, मृतक रतन प्रताप सिंह की पत्नी रेखा, डिडौली के हरियाना गांव निवासी सुनील और उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर थाना कांशीपुर गढी इंद्रजीत निवासी संजय को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त इमामदस्ता का मूसल, मृतक रतन प्रसाद सिंह का मोबाइल फोन बरामद किया है। 

Didoli police of Amroha revealed incident by arresting accused wife and her lover
love bird - फोटो : फाइल फोटो

एएसपी के मुताबिक आरोपी विवेक उर्फ राजू वर्तमान में जनपद शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में अनुचर (फॉलोवर) के पद पर कार्यरत है। उसके पिता शाहजहांपुर में ही हेड कांस्टेबल के पद पर थे, जिनकी हार्टअटैक से मौत हो जाने के बाद उसे नौकरी मिली थी।

विज्ञापन
Didoli police of Amroha revealed incident by arresting accused wife and her lover
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, इससे पहले भी आरोपी विवेक की दो शादियां हो चुकी हैं। छह साल पहले फॉलोवर विवेक डिडौली गांव में मास्टर बेगराम के घर पर किराये पर रहता था। इसी दौरान उसी घर में रतन प्रताप सिंह अपनी पत्नी रेखा के साथ किराये पर रहने लगे थे। जिसके बाद विवेक उफ राजू और रेखा के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों एक साथ रहना चाहते थे। इसलिए दोनों रतन प्रताप की हत्या की योजना बनाई थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed