शाहजहांपुर के निगोही के गांव जेवा मुकंदपुर में शुक्रवार रात शादी समारोह में दो फुफेरे सालों ने अपने जीजा अमित (30) की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक व अमन समारोह में आकर डीजे पर ऐसे डांस करते रहे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। कपड़ों पर पड़े खून के छींटों ने दोनों सालों की करतूत को उजागर कर दिया। इस पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात जेवां मुकंदपुर गांव निवासी उमेश की बेटी की बरात आई थी।
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा निकूमपुर गांव निवासी अमित की शादी उमेश की भतीजी से हुई थी। अमित अपने चाचा सरोज के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल आए थे। हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अभिषेक और अमन भी अपने मामा उमेश के यहां शादी में आए थे।
जीजा का कत्ल: 'तुम्हारे पापा ने बुलाया है', हत्या कर डीजे पर नाचते रहे कातिल, पैंट पर खून के छींटों से बेनकाब
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 25 May 2025 01:18 PM IST
सार
शाहजहांपुर में दो फुफेरे सालों ने शादी समारोह से जीजा को बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी डीजे पर नाचते रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

