बारिश में जलभराव से सोमवार को बरेली शहर में कई स्थानों पर पैचवर्क बह गए। सड़कें उखड़ गईं। गिरने का खतरा था लेकिन लोग बचते-बचाते सावधानी के साथ आगे बढे। दोपहिया वाहनों के पहिए फिसले तो लोग गिरे। आसपास के लोगों ने उठाकर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। जलनिकासी का सिस्टम ध्वस्त होने का खामियाजा लोगों ने भुगता। वहीं नगर निगम की जलभराव से निबटने की व्यवस्थाओं की कलई खुल गई। सड़कों पर सैलाब जैसे हालात दिखे। वहीं बारिश के बीच शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। पॉश इलाकों से लेकर मलिन बस्तियों तक हर जगह बिजली संकट रहा। इंद्रानगर मोड़ पर ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से खंभा टूट गया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
UP News: बरेली में बारिश से सड़कों पर सैलाब जैसे हालात... घरों में घुसा पानी, तस्वीरों में देखें शहर का हाल
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 30 Jun 2025 11:06 PM IST
सार
बरेली में सोमवार सुबह काले बादल छाने के बाद झमाझम बरसात हुई। शहर में बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन

