सब्सक्राइब करें

UP News: बरेली में बारिश से सड़कों पर सैलाब जैसे हालात... घरों में घुसा पानी, तस्वीरों में देखें शहर का हाल

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 30 Jun 2025 11:06 PM IST
सार

बरेली में सोमवार सुबह काले बादल छाने के बाद झमाझम बरसात हुई। शहर में बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  

विज्ञापन
flood like situation on roads and water entered houses due to heavy rain in Bareilly
हजियापुर में हुआ जलभराव से लोग हुए परेशान - फोटो : अमर उजाला
loader
बारिश में जलभराव से सोमवार को बरेली शहर में कई स्थानों पर पैचवर्क बह गए। सड़कें उखड़ गईं। गिरने का खतरा था लेकिन लोग बचते-बचाते सावधानी के साथ आगे बढे। दोपहिया वाहनों के पहिए फिसले तो लोग गिरे। आसपास के लोगों ने उठाकर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। जलनिकासी का सिस्टम ध्वस्त होने का खामियाजा लोगों ने भुगता। वहीं नगर निगम की जलभराव से निबटने की व्यवस्थाओं की कलई खुल गई। सड़कों पर सैलाब जैसे हालात दिखे। वहीं बारिश के बीच शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। पॉश इलाकों से लेकर मलिन बस्तियों तक हर जगह बिजली संकट रहा। इंद्रानगर मोड़ पर ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से खंभा टूट गया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। 
Trending Videos
flood like situation on roads and water entered houses due to heavy rain in Bareilly
मॉडल टाउन में हुआ जलभराव - फोटो : अमर उजाला
शहर के राजेंद्र नगर, सुभाषनगर, हजियापुर, मॉडल टाउन, कुतुबखाना, बिहारीपुर, सतीपुर, नवदिया, मलूकपुर बजरिया, इंदिरानगर, वीरसावरकरनगर, संजयनगर, सिकलापुर, किला समेत इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित रहा। वमनपुरी के मुख्य मार्ग पर तीन से चार फुट तक पानी भरा। सुबह आठ से दस बजे तक तक घर से निकलना दुश्वार रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
flood like situation on roads and water entered houses due to heavy rain in Bareilly
सड़क पर जलभराव - फोटो : अमर उजाला
मलूकपुर में 120 मीटर सड़क अधूरी छोड़ दिए जाने की वजह से दीपक जनरल स्टोर वाली सड़क पर जल भराव रहा। छह महीने से सड़क अधूरी है। मांग के बावजूद नगर निगम ने ध्यान न हीं दिया। स्वालेनगर की रजा कॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुस गया। 
flood like situation on roads and water entered houses due to heavy rain in Bareilly
सुभाष नगर में बारिश से हुआ जलभराव - फोटो : अमर उजाला
पार्षद अलीम खां सुल्तानी ने कहा कि जल निकासी का इंतजाम न होने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर जल निकासी का मास्टर प्लान बनाकर प्रस्तावित योजना पर अमल किया जाता तो यह हाल न होता।
विज्ञापन
flood like situation on roads and water entered houses due to heavy rain in Bareilly
बारिश में बह गया पैचवर्क - फोटो : अमर उजाला
सिटी स्टेशन के पार्सल घर के सामने और मुख्य निकास के सामने बारिश के छह घंटे बाद भी जलभराव रहा। दोपहर में देखा तो पैचवर्क उखड़ मिला। इसी मार्ग पर बाकरगंज क्रॉसिंग तक जगह-जगह खतरे भरे गड्ढे नजर आए और जलभराव ने हालत को और भी खराब किया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed