लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को हुई हिंसा में चार किसानों और पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत मामले में शनिवार सुबह केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र बड़े ही नाटकीय ढंग से पीछे के रास्ते से और मीडिया से छिपते-छिपाते क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा।
एक ओर जहां पूरी मीडिया मुख्य मार्ग पर आशीष का इंतजार कर रही थी वहीं वह पीछे के रास्ते से अपने कुछ लोगों के साथ मुंह पर रुमाल बांधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचा। आशीष को पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया है। उस पर किसानों ने चल रही भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने का इल्जाम लगाया है।
इस मामले की जांच कर रही टीम ने उसे पूछताछ के लिए समन गुरुवार को समन दिया था, जिसके बाद आशीष को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में सुबह 10 बेज पेश होना था। जांच अधिकारी और मीडिया शुक्रवार को उसका इंतजार ही करते रह गए लेकिन वह नहीं पहुंचा। आगे जाने फिर कैसे उसे दूसरा समन जारी हुआ और फिर वह शनिवार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा...
एक ओर जहां पूरी मीडिया मुख्य मार्ग पर आशीष का इंतजार कर रही थी वहीं वह पीछे के रास्ते से अपने कुछ लोगों के साथ मुंह पर रुमाल बांधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचा। आशीष को पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया है। उस पर किसानों ने चल रही भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने का इल्जाम लगाया है।
इस मामले की जांच कर रही टीम ने उसे पूछताछ के लिए समन गुरुवार को समन दिया था, जिसके बाद आशीष को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में सुबह 10 बेज पेश होना था। जांच अधिकारी और मीडिया शुक्रवार को उसका इंतजार ही करते रह गए लेकिन वह नहीं पहुंचा। आगे जाने फिर कैसे उसे दूसरा समन जारी हुआ और फिर वह शनिवार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा...