{"_id":"6254f2810cfd11117f4849ce","slug":"lineman-suicide-in-lakhimpur-kheri-wife-says-junior-engineer-abused-gokul-one-lakh-rupees-and-unreasonable-demand","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लाइनमैन आत्मदाह मामले में बड़ा खुलासा: ट्रांसफर के बदले एक लाख और शर्मनाक शर्त...पत्नी बोली-जेई ने गोकुल को दी थीं गालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाइनमैन आत्मदाह मामले में बड़ा खुलासा: ट्रांसफर के बदले एक लाख और शर्मनाक शर्त...पत्नी बोली-जेई ने गोकुल को दी थीं गालियां
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 12 Apr 2022 09:01 AM IST
विज्ञापन
lineman suicide case in lakhimpur kheri
- फोटो : अमर उजाला
लखीमपुर के पलियाकलां में लाइनमैन गोकुल के आत्मदाह करने के मामले में जेई नागेंद्र कुमार और टेक्नीशियन जगतपाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। आक्रोशित परिजन ने सोमवार को गिरफ्तारी न होने तक लाइनमैन गोकुल के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। दोपहर दो बजे सीओ ने कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। हाइडिल कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय गोकुल प्रसाद ने जूनियर इंजीनियर और टेक्नीशियन पर ट्रांसफर कराने के बदले अनुचित मांग करने से परेशान होकर शनिवार रात जेई के कमरे के आगे आत्मदाह कर लिया था। मौत से पहले बनाए गए वीडियो में गोकुल ने जेई नागेंद्र कुमार और टेक्नीशियन जगतपाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान गोकुल की मौत हो गई थी। गोकुल का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार में चीखपुकार मच गई थी।
Trending Videos
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
सोमवार को परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। दोपहर दो बजे तक इसी बात को लेकर हंगामा चलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइनमैन ने यहीं किया था आत्मदाह
- फोटो : अमर उजाला
इस दौरान पुलिस के साथ ही विधायक रोमी साहनी समेत कई लोगों ने परिजन से कई बार बात की मगर वे अड़े रहे। गोला के एक्सईएन शैलेंद्र कुमार, पलिया के अधिशाषी अभियंता रजनीश चंद्र अनुरागी आदि ने परिजन से बात की। एक सदस्य को नौकरी देने के साथ ही मुआवजा राशि देने का लिखित आश्वासन भी दिया मगर परिजन ने अंतिम संस्कार नहीं किया।
जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
दोपहर डेढ़ बजे एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार और सीओ संजयनाथ तिवारी परिजन से मिले और बात की। सीओ ने मुआवजा दिलवाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने और दोपहर 2 बजे के बाद अंतिम संस्कार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विज्ञापन
विलाप करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
इससे पहले रविवार रात को मृतक की पत्नी राजकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जेई नागेंद्र कुमार और टेक्नीशियन जगतपाल उर्फ बबलू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।