Murder In Shahjahanpur: शाहजहांपुर में झूठी शान के लिए पिता ने अपनी ही बेटी का गला काट दिया। दिल्ली के युवक से बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर पिता ने पहले समझाया, फिर धमकाया भी मगर असर न होने पर भयावह कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, किशोरी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। पिता ने फोन पर बात करते पकड़ा तो समझाया। बेटी ने पलटकर जवाब दे दिया तो धारदार हथियार से गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
करीब डेढ़ साल पहले सुनैना गांव में दसवीं में पढ़ती थी। तभी उसकी दोस्ती एक लड़के से हो गई थी। जानकारी में आने पर पिता भूपेंद्र परिवार समेत दिल्ली चला गया था। वहां राजमिस्त्री का काम करने लगा। वह सुबह काम पर निकल जाता था। उसकी गैरमौजूदगी में बेटी किसी युवक के संपर्क में आ गई थी।
UP: शादी की जिद पर अड़ी थी नाबालिग... पहले समझाया, न मानी तो किया कत्ल; बाप बोला- घर में मत जाना, उसे मार दिया
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 08 Jan 2025 01:32 PM IST
सार
Shahjahanpur Murder Case: शाहजहांपुर में झूठी आन में हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमी से बात करते देख पिता ने नाबालिग बेटी को गला काटकर मार डाला। फरार आरोपी पर भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन

