बरेली में निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री को बुधवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच निजी वाहन से शहर से बाहर भेज दिया गया। इस दौरान उनके समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला। समर्थकों ने अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर न जाने देने के लिए रोकने का भरकस प्रयास किया। लेकिन पुलिस और प्रशासन अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर भेजने में कामयाब रहा। आवास से बाहर आने से पहले अलंकार अग्निहोत्री ने एक इशारा भी किया। इसके बाद उनके समर्थकों ने रामपुर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू दी। पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की भी की गई।
UP: बरेली से बाहर भेजे गए अलंकार अग्निहोत्री, सिर पर अंगुली रख किया इशारा; समर्थकों में दिखा आक्रोश
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 28 Jan 2026 03:57 PM IST
सार
Bareilly News: निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री को निजी वाहन से बरेली से बाहर ले जाया गया है। इस दौरान उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया। समर्थकों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को हटा दिया। जानिए पूरा घटनाक्रम...
विज्ञापन
