शाहजहांपुर के बंडा के गांव ददिउरी में राजीव कुमार (32 वर्ष) की सामान्य मौत नहीं हुई थी। अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी भागवती और उसके गांव के प्रेमी सनोज ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। दोनों शराब पीने से मौत दर्शाकर शादी करना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया।
बीती 24 मार्च को राजीव कुमार खाना खाने के बाद घर में चारपाई पर सो गए थे। सुबह उनका शव चारपाई पर मिला तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पड़ोस में रहने वाले उनके भाई सत्येंद्र ने गले में निशान देखकर हत्या का शक जताया था।
{"_id":"6605052ad3fb6be9a5031ce0","slug":"wife-had-murdered-her-husband-along-with-her-lover-in-shahjahanpur-2024-03-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेवफा जीवनसाथी: दो साल से प्यार... अब प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल; पत्नी ने बचने के लिए बनाया था ये प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेवफा जीवनसाथी: दो साल से प्यार... अब प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल; पत्नी ने बचने के लिए बनाया था ये प्लान
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 28 Mar 2024 12:38 PM IST
विज्ञापन

हत्यारोपी सनोज और भागवती, मृतक राजीव का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, शुरुआत में पुलिस ने अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत की आशंका जताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर थाना प्रभारी राकेश मौर्या ने राजीव की पत्नी भागवती की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें सामने आया कि भागवती की घटना वाली रात करीब तीन बजे तक गांव के सनोज से बातचीत हुई थी। जांच में ठेके से शराब लेकर पीने का तथ्य भी सामने आया। पुलिस ने सनोज और भागवती को ददिउरी मोड़ से गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी सनोज
- फोटो : अमर उजाला
लगभग दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
थाना प्रभारी राकेश मौर्या के अनुसार, राजीव और सनोज कंबाइन पर साथ काम करते थे। यहीं पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद सनोज अक्सर राजीव के घर आने लगा। लगभग दो साल से सनोज और भागवती में प्रेम संबंध चल रहे थे।
थाना प्रभारी राकेश मौर्या के अनुसार, राजीव और सनोज कंबाइन पर साथ काम करते थे। यहीं पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद सनोज अक्सर राजीव के घर आने लगा। लगभग दो साल से सनोज और भागवती में प्रेम संबंध चल रहे थे।

आरोपी सनोज और भागवती
- फोटो : अमर उजाला
ऐसे की दोनों ने वारदात
अवैध संबंधों में राजीव के बाधक बनने पर दोनों ने 23 मार्च को उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। राजीव ने पहले एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब पी थी। योजना के अनुसार, रास्ते में मिले सनोज ने उसे और कच्ची शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर रात दस बजे सनोज उसे घर छोड़ गया। सनोज और भागवती रात तीन बजे तक मोबाइल फोन पर बातचीत करते रहे। इसके बाद सनोज घर आया और दोनों ने राजीव के गले में दुपट्टा डालकर गला घोंट दिया। बाद में हाथ से भी गला दबाया। सनोज के जाने के बाद भागवती ने रोना-बिलखना शुरू कर दिया।
अवैध संबंधों में राजीव के बाधक बनने पर दोनों ने 23 मार्च को उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। राजीव ने पहले एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब पी थी। योजना के अनुसार, रास्ते में मिले सनोज ने उसे और कच्ची शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर रात दस बजे सनोज उसे घर छोड़ गया। सनोज और भागवती रात तीन बजे तक मोबाइल फोन पर बातचीत करते रहे। इसके बाद सनोज घर आया और दोनों ने राजीव के गले में दुपट्टा डालकर गला घोंट दिया। बाद में हाथ से भी गला दबाया। सनोज के जाने के बाद भागवती ने रोना-बिलखना शुरू कर दिया।
विज्ञापन

राजीव का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
अलग मकान में रहते थे राजीव
राजीव का परिवार बड़ा है। उसका मकान परिवार से अलग बना है। इसी का फायदा उठाकर रात में सनोज आसानी से घर के अंदर प्रवेश कर गया। पुलिस के अनुसार, दोनों शराब पीने से राजीव की मौत दर्शाना चाहते थे, लेकिन मृतक के भाई ने संदेह व्यक्त कर दिया।
राजीव का परिवार बड़ा है। उसका मकान परिवार से अलग बना है। इसी का फायदा उठाकर रात में सनोज आसानी से घर के अंदर प्रवेश कर गया। पुलिस के अनुसार, दोनों शराब पीने से राजीव की मौत दर्शाना चाहते थे, लेकिन मृतक के भाई ने संदेह व्यक्त कर दिया।