सब्सक्राइब करें

यूपी में भीड़ ने हाथ में लिया कानून: युवक के पैर बांधे और अमानवीयता की सारी हदें पार कर पीटा, शर्मसार कर देंगी तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 24 Aug 2021 12:27 PM IST
young man brutally beaten up by mob in Bareilly see Shameful pictures
बरेली में युवक की बेरहमी से पिटाई - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीड़ ने एक बार फिर से कानून अपने हाथ में ले लिया। भीड़ ने एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, पुराने रोडवेज बस अड्डे पर उचक्कों ने शाहजहांपुर के देवेंद्र कुमार और अतिशय के मोबाइल-पर्स चोरी कर लिए। लोगों को शक हुआ तो एक युवक को पकड़ लिया। पैर बांधकर उसे अमानवीयता की सारी हदें पार करके पीटा गया। आरोप है कि उसका दूसरा साथी पर्स और मोबाइल लेकर भाग निकला। पकड़े गए उचक्के को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भीड़ ने जिस तरह कानून को हाथ में लिया और बेरहमी से युवक को पीटा, उसे किसी भी तौर पर सही नहीं ठहराया जा सकता है। अपराध तय करना और उसके लिए दंड देना न्यायपालिका का काम है। वैसे भी केवल शक के आधार पर भीड़ ने युवक को पकड़ा था। सवाल यह उठता है कि अगर उस नौजवान की भीड़ की पिटाई से मौत हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता। यह सब ऐसी जगह हुआ, जहां हर समय पुलिस पिकेट तैनात रहती है।
 
young man brutally beaten up by mob in Bareilly see Shameful pictures
बरेली में युवक की बेरहमी से पिटाई - फोटो : अमर उजाला
शाहजहांपुर में रहने वाले देवेंद्र कुमार सोमवार दोपहर रुद्रपुर जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। उसके कुछ देर बाद ही अतिशय नाम के युवक का पर्स चोरी हो गया। 

 
young man brutally beaten up by mob in Bareilly see Shameful pictures
बरेली में युवक की बेरहमी से पिटाई - फोटो : अमर उजाला
उसमें सात हजार रुपये थे। इस पर दोनों उचक्कों की तलाश करने लगे। शक होने पर उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। उसने बताया कि वह दिल्ली जा रहा है, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। पास में कोई सामान न होने से उसे चोर ठहरा दिया। 

 
young man brutally beaten up by mob in Bareilly see Shameful pictures
बरेली में युवक की बेरहमी से पिटाई - फोटो : अमर उजाला
इस बीच और लोग भी आ गए। भीड़ ने युवक के दोनों पैर बांध दिए। उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह पिटने के बाद युवक ने देवेंद्र और अतिशय के मोबाइल-पर्स चोरी करना स्वीकार कर लिया। बताया, सामान चोरी करके उसने अपने नकटिया के साथी को दे दिया है। 

 
young man brutally beaten up by mob in Bareilly see Shameful pictures
पुलिस ने युवक को बचाया - फोटो : अमर उजाला
लोगों ने उसके साथी को भी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जेबकतरे को पकड़कर कोतवाली ले गई। 

 
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed