सब्सक्राइब करें

Bijnor: ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा : बैरिकेडिंग तोड़ कलक्ट्रेट में घुसे किसान, पुलिस से धक्कामुक्की

अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 09 Aug 2024 09:09 PM IST
सार

बिजनौर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालते भाकियू कार्यकर्ता और किसान बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कलक्ट्रेट में घुस गए। पुलिस से उनकी खूब धक्कामुक्की हुई। 

विज्ञापन
Bijnor: Tractor Tricolor Yatra: Farmers broke barricades and entered the Collectorate, clashed with the police
बैरिकेडिंग तोड़ते किसान और भाकियू कार्यकर्ता। - फोटो : Amar ujala
किसानों की तमाम समस्याओं के लिए भाकियू ने शुक्रवार को बिजनौर शहर में तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली। पुलिस ने कलक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया। मगर किसानों ने पुलिस की घेराबंदी और बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक के बीच किसान ट्रैक्टरों के संग कलक्ट्रेट में दाखिल हो गए। किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए तमाम समस्याओं को उठाया।
Trending Videos
Bijnor: Tractor Tricolor Yatra: Farmers broke barricades and entered the Collectorate, clashed with the police
बैरिकेडिंग तोड़ते किसान। - फोटो : Amar ujala
शुक्रवार को भाकियू टिकैत के आह्वान पर संगठन के पदाधिकारी और किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे। किसानों के ट्रैक्टरों को कलक्ट्रेट की ओर जाने से रोकने के लिए नुमाइश ग्राउंड के पास बैरियर लगा दिए गए थे। ट्रैक्टरों पर सवार किसान इस बैरियर से आगे बढ़ते हुए कलक्ट्रेट के गेट पर पहुंच गए।
कलक्ट्रेट के गेट पर एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज, सीओ भरत सोनकर, शहर कोतवाल उदय प्रताप समेत भारी पुलिस बल मोर्चा संभाले हुए था। जहां किसानों को ट्रैक्टर के संग कलक्ट्रेट में दाखिल होने से रोकने का प्रयास किया गया। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। बैरिकेडिंग तोड़ते हुए किसान कलक्ट्रेट में घुस गए। ट्रैक्टरों के रोकने के प्रयास में सीओ भरत सोनकर के हाथ में चोट भी लगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bijnor: Tractor Tricolor Yatra: Farmers broke barricades and entered the Collectorate, clashed with the police
कलक्ट्रेट में आयोजित सभा को संबोधित करते भाकियू नेता। - फोटो : Amar ujala
किसानों के गुस्से को देखते हुए पुलिस पीछे हट गई। इसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन लेने पहुंचे एडीएम प्रशासन विनय कुमार को पहले वापस भेज दिया। किसानों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया और माफी मांगने की मांग पर अड़ गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद किसान शांत हुए। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को दिया।




 
Bijnor: Tractor Tricolor Yatra: Farmers broke barricades and entered the Collectorate, clashed with the police
ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालते किसान। - फोटो : Amar ujala
किसानों उठाईं ये मांगें
ज्ञापन में फसलों की एमएसपी गारंटी का मुद्दा उठाया। वहीं ट्यूबवेल पर वर्तमान सत्र का बिजली बकाया माफी के नाम पर पंजीकरण के साथ मीटर लगाने की तैयारी को उठाया। बिलाई चीनी मिल से बकाया भुगतान कराने, आवारा पशुओं को जल्द पकड़वाने और चकबंदी के मुकदमे कई वर्षों से चलने का मामला उठाया। चांदपुर खादर क्षेत्र में हर वर्ष बाढ़ आने पर किसानों की फसल चौपट होने की बात रखी। रावली ब्रह्मपुरी के बीच पक्का पुल बनवाने की मांग उठाई।
 
विज्ञापन
Bijnor: Tractor Tricolor Yatra: Farmers broke barricades and entered the Collectorate, clashed with the police
टूटी बैरिकेडिंग। - फोटो : Amar ujala
ये रहे मौजूद
जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में धर्मवीर सिंह धनखड़, रामअवतार सिंह, जितेंद्र पहलवान, मुकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, अमित बालियान, दीपक तोमर, लक्ष्मीनारायण, डॉक्टर विजय सिंह, संदीप त्यागी, गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed