सब्सक्राइब करें

यूपी को दहलाने की साजिश: कानपुर के आफाक और लईक ने आतंकियों को दिया था असलहा, पूछताछ में खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Thu, 15 Jul 2021 10:17 AM IST
विज्ञापन
Afaq and Laik of Kanpur gave weapons to terrorists, revealed in interrogation
कानपुर का आतंकी कनेक्शन - फोटो : amar ujala
अलकायदा के आतंकियों को असलहा मुहैया कराने में कानपुर कनेक्शन पर बुधवार को मुहर लग गई। लखनऊ में एटीएस के हत्थे चढ़े शकील ने पूछताछ में खुलासा किया कि कानपुर के आफाक और लईक ने आतंकियों को असलहा उपलब्ध कराया था। इसमें शकील ने बिचौलिये की भूमिका निभाई। लईक को हिरासत में लेकर एटीएस उससे पूछताछ कर रही है, जबकि आफाक की तलाश में दबिशें दी रही है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों चमनगंज इलाके के रहने वाले हैं। लखनऊ में गिरफ्तार आतंकी मिनहाज और मुशीर ने पूछताछ में कानपुर के चमनगंज इलाके से पिस्टल और चाकू खरीदने की बात कबूल की थी। अमर उजाला ने बुधवार को खुलासा किया था कि लखनऊ निवासी शकील ने चमनगंज इलाके के रहने वाले अपने परिचितों से असलहों का सौदा कराया था।


 
Trending Videos
Afaq and Laik of Kanpur gave weapons to terrorists, revealed in interrogation
अलकायदा के दो आतंकी के बाद एटीएस - फोटो : अमर उजाला
बुधवार को एटीएस ने लखनऊ में शकील को गिरफ्तार किया, तब खुलासा हुआ कि चमनगंज निवासी आफाक और लईक से मुशीर व मिनहाज को असलहा दिलाया था। सूत्रों के मुताबिक, लईक भी एटीएस की हिरासत में है। उससे पूछताछ जारी है। वहीं, नेटवर्क का खुलासा होने के बाद गिरफ्तारी की आशंका में आफाक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Afaq and Laik of Kanpur gave weapons to terrorists, revealed in interrogation
कानपुर सहित आसपास के जिलों में पुलिस अर्लट - फोटो : amar ujala
मिनहाज और मुशीर से एटीएस ने जो पिस्टल बरामद की थी, वो कंट्रीमेड 32 बोर की है। सूत्रों के मुताबिक आफाक और लईक असलहों की तस्करी करते हैं। गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं। बिहार के मुंगेर से असलहों की खेप कानपुर मंगवाते हैं। इसी खेप में ये पिस्टल भी आई थी, जिसे इन दोनों ने आतंकियों को बेची थी। कितनी रकम इसके बदले ली थी और पिस्टल कब बेची, अभी इसका पता नहीं चल सका है।

 
Afaq and Laik of Kanpur gave weapons to terrorists, revealed in interrogation
लखनऊ में गिरफ्तार आंतकी का कनपुर कनेक्शन - फोटो : अमर उजाला
अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मिनहाज से मिली .32 बोर की पिस्टल से जुड़े अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी इससे जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी होनी तय है। ये एटीएस के रडार पर हैं। एटीएस के मुताबिक मुईद ने मुस्तकीम की मदद से मिनहाज को पिस्टल दिलाई। पर पिस्टल किससे खरीदी गई, इसका खुलासा एटीएस जल्द करेगी। अब तक पिस्टल से जुड़े लगभग आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं।

 
विज्ञापन
Afaq and Laik of Kanpur gave weapons to terrorists, revealed in interrogation
लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों का कानपुर कनेक्शन - फोटो : amar ujala
मिनहाज से बरामद पिस्टल को कानपुर से खरीदा गया था। इसे लेकर एटीएस की एक टीम कानपुर के चमनगंज पर भी निगाह बनाए हुए है। वहीं, जिन लोगों पर एटीएस को शक है, वह दोनों चमनगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एटीएस ने संदिग्ध आतंकियों के पास से कुकर बम भी बरामद किया था। एटीएस कुकर व विस्फोटक किसने उपलब्ध कराया, कुकर बम बनाने की ट्रेनिंग कहां से ली गई आदि सवालों के जवाब मिनहाज व मसीरूद्दीन से उगलवाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed