{"_id":"5a12e6c44f1c1ba7678bcad8","slug":"alert-on-black-clothes-in-cm-s-meeting-hardoi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सीएम की सभा में काले कपड़े पर सतर्क दिखी खाकी, लड़के को देख लगा मजमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम की सभा में काले कपड़े पर सतर्क दिखी खाकी, लड़के को देख लगा मजमा
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 21 Nov 2017 09:05 AM IST
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान खाकी एहतियातन काले रंग से परहेज करती दिखी। जानें क्या है पूरा मामला...
Trending Videos
सीएम योगी आदित्यनाथ
अपने संबोधन की शुरूआत में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंचासीन सभी का नाम लेना शुरू किया तो डॉ. अशोक बाजपेई का नाम लेने से पहले पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता भी कहा। जिसको सुनकर दर्शक दीर्घा में इस बात की चर्चा हो गई कि मुख्यमंत्री अशोक बाजपेई का कद बढ़ा गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना
सीएम की सभा को लेकर पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड से लेकर राजकीय इंटर कालेज जनसभा स्थल तक डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी विपिन कुमार मिश्रा लगातार व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए रहे।
व्यवस्थाओं पर हीलाहवाली करने पर डीएम व एसपी मातहतों को हिदायत देने से भी नहीं चूके।
व्यवस्थाओं पर हीलाहवाली करने पर डीएम व एसपी मातहतों को हिदायत देने से भी नहीं चूके।
जमीन पड़ा युवक
- फोटो : अमर उजाला
राजकीय इंटर कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन खत्म होने के बाद ही जैसे भीड़ अपनी कुर्सियां छोड़ मुख्य द्वार की ओर चली तो पीछे की पंक्तियों में एक युवक को जमीन पर बेहोश पड़े देख भीड़ का मजमा लग गया।
हालांकि पुलिस व अन्य लोगों के पानी डालने के बाद युवक होश में आ गया, पुलिस कर्मियों की माने तो युवक शराब के नशे में था। उठने के बाद वह सभास्थल से भाग गया और अपना नाम बताने से बचता रहा।
हालांकि पुलिस व अन्य लोगों के पानी डालने के बाद युवक होश में आ गया, पुलिस कर्मियों की माने तो युवक शराब के नशे में था। उठने के बाद वह सभास्थल से भाग गया और अपना नाम बताने से बचता रहा।
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में एहतियातन खाकी काले रंग से परहेज करती दिखी। जनसभा स्थल पर काले कपड़े देख खाकी दौड़ती रही। जिसके चलते कई जगह पर कहासुनी तक की नौबत आ गई।
सीएम योगी के काफिले के सामने काले झंडे के प्रदर्शन की कुछ घटनाओं का संदर्भ लेकर जिले की पुलिस सोमवार को काफी सतर्क दिखी। उन्हें काले झंडों के जनसभा स्थल से लेकर उनके कार द्वारा राजकीय इंटर कालेज तक पहुंचने के बीच के मार्ग में भी कहीं न दिख जाए इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण जनसभा स्थल के गेट पर देखने को मिला जहां काले झंडे ही नहीं पुलिस जब काली जैकेट व काली सिदरी पर आपत्ति करने लगी तो कहासुनी तक की नौबत आ गई।
सीएम योगी के काफिले के सामने काले झंडे के प्रदर्शन की कुछ घटनाओं का संदर्भ लेकर जिले की पुलिस सोमवार को काफी सतर्क दिखी। उन्हें काले झंडों के जनसभा स्थल से लेकर उनके कार द्वारा राजकीय इंटर कालेज तक पहुंचने के बीच के मार्ग में भी कहीं न दिख जाए इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण जनसभा स्थल के गेट पर देखने को मिला जहां काले झंडे ही नहीं पुलिस जब काली जैकेट व काली सिदरी पर आपत्ति करने लगी तो कहासुनी तक की नौबत आ गई।