
{"_id":"62e4b307f2254324af4ea6d7","slug":"banda-road-accident-innova-car-collided-with-auto-six-passengers-died-in-accident-see-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Accident: जोरदार धमाका और टुकड़ों में बंट गया ऑटो, सड़क पर बिखर गए शव, चश्मदीद ने बयां किया दर्दनाक मंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: जोरदार धमाका और टुकड़ों में बंट गया ऑटो, सड़क पर बिखर गए शव, चश्मदीद ने बयां किया दर्दनाक मंजर
अमर उजाला नेटवर्क, बांदा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 30 Jul 2022 10:16 AM IST
विज्ञापन

Banda Road Accident
- फोटो : अमर उजाला
बांदा जिले के नरैनी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को इनोवा कार की भीषण टक्कर से ऑटो सवार छह सवारियों की मौत हो गई। दोनों वाहनों के चालकों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो किशोर उम्र दिव्यांग सगे भाई भी शामिल हैं। इनके पिता की हालत मरणासन्न है। घायलों को बांदा के राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दोपहर बाद 3:30 बजे गिरवां बस स्टैंड से सवारियों से खचाखच भरा ऑटो नरैनी की ओर रवाना हुआ। बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने सीधी टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। अंदर बैठीं तीन सवारियां ऑटो के मलबे में चिपक गईं। अन्य सवारियां खून से लथपथ होकर सड़क पर आ गिरीं। टक्कर मारने वाली इनोवा बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा घुसी। उसका चालक राहुल शिवहरे (24) घायल हो गया। इनोवा में दो अन्य लोग भी सवार थे जो बचकर भाग निकले।


Banda Road Accident
- फोटो : अमर उजाला
वाहनों के टकराने पर आसपास के लोग दौड़े और ऑटो के मलबे में फंसी सवारियों को निकालने में जुट गए। गिरवां थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों और शवों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। इनोवा चालक के नशे में होने की आशंका पर मेडिकल कॉलेज में जांच की गई है। घायल सवारियों ने बताया कि ऑटो नाबालिग चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

Banda Road Accident
- फोटो : अमर उजाला
एक धमाके के साथ खत्म हो गईं कई जिंदगी
कुछ बयां करते नहीं बनता। इन नजरों ने बड़ा दर्दनाक हादसा देखा। पलक झपकते ही ऑटो-इनोवा की जबरदस्त टक्कर के बाद कई की जिंदगी खत्म हो गई। यह कहना है दुर्घटना के चश्मदीद गवाह मुरवां गांव निवासी उवैस सिद्दीकी का।
कुछ बयां करते नहीं बनता। इन नजरों ने बड़ा दर्दनाक हादसा देखा। पलक झपकते ही ऑटो-इनोवा की जबरदस्त टक्कर के बाद कई की जिंदगी खत्म हो गई। यह कहना है दुर्घटना के चश्मदीद गवाह मुरवां गांव निवासी उवैस सिद्दीकी का।

Banda Road Accident
- फोटो : अमर उजाला
वह अपनी बाइक से गांव जा रहे थे। उनके आगे इनोवा चल रही थी। उवैस ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार इनोवा के सामने आया ऑटो तेज धमाके के साथ टुकड़ों में बिखर गया।
विज्ञापन

विलाप करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
कुछ देर तक कुछ समझ नहीं आया। फिर चीख-पुकार गूंज उठी। आसपास के लोग और राहगीर दौड़ पड़े। इनोवा बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी भरी खाईं में चली गई।