जालौन के बाबा मणींद्र महाराज के तार सिर्फ लखनऊ और दिल्ली के ही भाजपा नेताओं से नहीं जुड़े थे बल्कि जिले में भी पार्टी के बड़े नेता बाबा के भक्त थे, जो अक्सर बाबा के दर पर सिर झुकाते थे। यह बात और है कि जिन नेताओं के सिर पर कभी बाबा ने हाथ रखा था, आज वही बड़े नेता बाबा की मदद से हाथ खींचते नजर आ रहे हैं।
{"_id":"5e0b73608ebc3e87975acf85","slug":"bjp-leaders-used-to-bow-their-heads-at-the-rate-of-baba-now-start-making-distance","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भाजपा के कद्दावर नेता लेते थे मणींद्र महाराज का आशीर्वाद अब बना रहे दूरी, संकट में बाबा का साम्राज्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा के कद्दावर नेता लेते थे मणींद्र महाराज का आशीर्वाद अब बना रहे दूरी, संकट में बाबा का साम्राज्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Wed, 01 Jan 2020 10:22 AM IST
विज्ञापन

सीएम योगी के साथ मौजूद बाबा मणींद्र महाराज
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

भाजपा नेता महेंद्रनाथ पांडेय को आर्शीवाद देता बाबा मणींद्र महाराज
- फोटो : अमर उजाला
इन बड़े नेताओं में दो जनप्रतिनिधि, कई पूर्व और वर्तमान के पदाधिकारी भी बाबा भक्तों की सूची में शामिल हैं। यही वजह थी कि बाबा को न सिर्फ पुलिस एस्कॉर्ट का ही शौक लग गया था बल्कि आए दिन पीएसी भी बाबा के आश्रम के बाहर तैनात नजर आती थी। बता दें कि 26 दिसंबर को मणींद्र महाराज पर अपने आश्रम के शिष्य रविशंकर की हत्या का आरोप लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

बाबा मणींद्र महाराज के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- फोटो : अमर उजाला
जिस पर पुलिस ने बाबा और उनकी सुरक्षा में तैनात दरोगा राजेंद्र तिवारी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से ही पुलिस बाबा के कुछ ऐसे कनेक्शन तलाश रही है, जिससे बाबा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा सके। इसी दौरान जिले से जुड़े भाजपा नेताओं के कुछ बड़े नाम भी सामने आए हैं, जिनका बाबा से तगड़ा कनेक्शन है, जो कि अक्सर बाबा की अपनी निनावली सरकार के आगे माथा टेकते थे।

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव को आर्शीवाद देता बाबा मणींद्र महाराज
- फोटो : अमर उजाला
इन बड़े नेताओं में दो जनप्रतिनिधि भी शामिल है। हैरत की बात तो यह है कि बाबा के जिले के प्रभावशाली कनेक्शन के बारे में हर कोई जानता है लेकिन सत्ता की धमक के आगे कुछ बोलने को तैयार नहीं है। रामपुरा पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में किसी भी तरह के दबाव से जांच को धीमा नहीं होने दिया जाएगा।
विज्ञापन

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गी के साथ बाबा मणींद्र महाराज
- फोटो : अमर उजाला
टिकट से लेकर जीत का भी देता आशीर्वाद
बाबा की सत्ता में पकड़ का अंदाजा ग्रामीणों की इसी बात से चलता है कि जनपद में चुनाव भले ही प्रधानी से लेकर सांसदी तक का हो, बाबा के आश्रम में नेताओं की भीड़ लगना शुरू हो जाती थी। फिर बाबा टिकट दिलाने से जीत की माला पहनाने तक का आशीर्वाद बांटने में तनिक भी देर नहीं करते थे। आज जब बाबा का बुरा वक्त आया तो वही नेता बाबा के परिजनों का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
बाबा की सत्ता में पकड़ का अंदाजा ग्रामीणों की इसी बात से चलता है कि जनपद में चुनाव भले ही प्रधानी से लेकर सांसदी तक का हो, बाबा के आश्रम में नेताओं की भीड़ लगना शुरू हो जाती थी। फिर बाबा टिकट दिलाने से जीत की माला पहनाने तक का आशीर्वाद बांटने में तनिक भी देर नहीं करते थे। आज जब बाबा का बुरा वक्त आया तो वही नेता बाबा के परिजनों का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।