{"_id":"617855f11284b876d7058659","slug":"bloody-game-in-front-of-the-police-after-the-liquor-rooster-party-elderly-murdered","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दारू-मुर्गा पार्टी के बाद पुलिस के सामने खूनी खेल: बुजुर्ग की हत्या, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
दारू-मुर्गा पार्टी के बाद पुलिस के सामने खूनी खेल: बुजुर्ग की हत्या, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 27 Oct 2021 04:50 AM IST
विज्ञापन

कानपुर: चौबेपुर में पुलिस का खूनी खेल
- फोटो : amar ujala

कानपुर के चौबेपुर के पनऊपुरवा गांव में सोमवार रात एक परिवार ने पुलिस को घर बुलाकर दारू पार्टी करने के बाद घर के सामने रहने वाले परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में ही चापड़, कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों और असलहों से लैस होकर दलित के घर में घुसकर खूनी खेल खेला। 58 वर्षीय बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। घर पर पथराव किया, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है। ग्रामीणों के एकजुट होने के बाद आरोपी भाग निकले। वारदात के दौरान मौजूद दो दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पनऊपुरवा निवासी रवि शंकर कुरील ने बताया कि वह भाई अमित कुमार के साथ कुछ महीनों से कल्याणपुर में रहकर पुताई का काम कर रहा है।
Trending Videos

घटना के बाद लगी भीड़
- फोटो : amar ujala
पिता आनंद कुमार (58), मां आशा देवी, उसकी पत्नी संदीपा और भाई की पत्नी प्रीति व बच्चे गांव में रहते हैं। घर के सामने ही श्री किशन त्रिवेदी का परिवार रहता है। यह परिवार उन्हें लंबे समय से उन्हें प्रताड़ित करता आ रहा है। इस वजह से दोनों परिवारों में रंजिश चलती है। सोमवार रात श्री किशन केघर दारू पार्टी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना के बाद रोते बिलखते परिजन
- फोटो : amar ujala
पार्टी में चौबेपुर के दो दरोगा गोपी कृष्ण अग्रवाल व रोशन शेर बहादुर भी हेड कांस्टेबल शिवरतन व सिपाही आशीष कुमार के साथ मौजूद थे। रवि का आरोप है कि इसी दौरान श्री किशन के बेटे राजन, गोविंद और शोभित पिता आनंद से गालीगलौज करने लगे। पिता ने विरोध किया तो विवाद होने लगा। इसके बाद पिता घर के अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया।

घटना के बाद घायल महिला
- फोटो : amar ujala
आरोप है कि कुछ ही देर बाद तीनों भाइयों, श्री किशन, उसके भतीजे सुधीर व पुलिसकर्मियों ने घर पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी चापड़ और लाठी डंडों से वार किए। इसमें पिता आनंद की मौत हो गई। मां आशा देवी, संदीपा, प्रीति, पड़ोसी सहेंद्र कुमार व चाचा जगन्नाथ घायल हो गए। इसके बाद सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए।
विज्ञापन

घटना के बाद की गई तोड़फोड़
- फोटो : amar ujala
एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर ने बताया मामले की जांच आईजी रेंज को सौंपी गई है। तीन दिन के भीतर जांच कर आईजी रिपोर्ट सौंपेगे। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।