{"_id":"61a855ebf3372b120f1083aa","slug":"businessman-wife-death-case-in-kanpur-police-collected-documents-from-bank-and-school-for-handwriting-matching","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आंचल खरबंदा की मौत का मामला: हैंडराइटिंग मिलान के लिए बैंक और स्कूल से पुलिस ने जुटाए दस्तावेज, फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे नमूने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आंचल खरबंदा की मौत का मामला: हैंडराइटिंग मिलान के लिए बैंक और स्कूल से पुलिस ने जुटाए दस्तावेज, फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे नमूने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 02 Dec 2021 10:46 AM IST
विज्ञापन
आंचल खरबंदा की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में आंचल की मौत के मामले में पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस ने उन तीनों बैंकों से दस्तावेज जुटाए हैं जहां पर आंचल के खाते थे। वहीं आंचल ने जिस स्कूल में कुछ दिन पढ़ाया था वहां से उनके द्वारा लिखे गए नोट्स व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए।
Trending Videos
कानपुर में कारोबारी की पत्नी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
जिसमें छह लोगों के नाम लिखे थे। यह भी लिखा था कि उसको व उसके बेटे को कुछ भी होता है तो यही लोग जिम्मेदार होंगे। यह हैंडराइटिंग आंचल की है या नहीं इसकी जांच के लिए नमूने इकट्ठे किए गए हैं। फोरेंसिक लैब में हैंडराइटिंग एक्सपर्ट इसकी जांच करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर में कारोबारी की पत्नी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, विवेचक ने बुधवार को उन पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जो आंचल की मौत की सूचना पर उसके घर पर सबसे पहले पहुंचे थे। यह पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी हैं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि दरवाजा लॉक था। इसलिए वह खिड़की का शीशा तोड़कर भीतर घुसे थे। जहां अटैच बाथरूम में आंचल का शव फंदे से झूल रहा था।
कानपुर में कारोबारी की पत्नी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
जेल में सूर्यांश व उसकी मां से पूछताछ
विवेचक ने बुधवार को जेल में बंद आरोपी सूर्यांश व उसकी मां निशा से पूछताछ की। हालांकि दोनों बस यही कहते रहे कि वह बेकसूर हैं। यही नहीं उन्होंने एक बार फिर आंचल पर ही आरोप लगाया। उनका कहना था कि आंचल ही उनके साथ मारपीट, गाली गलौज कर बवाल करती थी। जिससे वे त्रस्त थे।
विवेचक ने बुधवार को जेल में बंद आरोपी सूर्यांश व उसकी मां निशा से पूछताछ की। हालांकि दोनों बस यही कहते रहे कि वह बेकसूर हैं। यही नहीं उन्होंने एक बार फिर आंचल पर ही आरोप लगाया। उनका कहना था कि आंचल ही उनके साथ मारपीट, गाली गलौज कर बवाल करती थी। जिससे वे त्रस्त थे।
विज्ञापन
कानपुर में कारोबारी की पत्नी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू
आंचल की मौत के प्रकरण में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी। 12 नवंबर को विवाद के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वारदात के दूसरे दिन अमर उजाला ने इसका खुलासा किया था। अब उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है। चार पांच पुलिसकर्मियों के बयान बुधवार को दर्ज किए गए। इसमें कार्रवाई होनी तय है।
आंचल की मौत के प्रकरण में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी। 12 नवंबर को विवाद के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वारदात के दूसरे दिन अमर उजाला ने इसका खुलासा किया था। अब उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है। चार पांच पुलिसकर्मियों के बयान बुधवार को दर्ज किए गए। इसमें कार्रवाई होनी तय है।
