{"_id":"60f3099705001b4aab4b16c7","slug":"car-accident-big-road-accident-in-fatehpur-car-collided-with-standing-container-four-died","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी में दर्दनाक हादसा: हाईवे पर 'मौत की झपकी' और सो गईं चार जिंदगियां, एयरबैग खुलने से पत्नी की बच गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में दर्दनाक हादसा: हाईवे पर 'मौत की झपकी' और सो गईं चार जिंदगियां, एयरबैग खुलने से पत्नी की बच गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 18 Jul 2021 05:33 PM IST
सार
प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने पुलिस को बुलाया कि कार तेज रफ्तार में थी। क्षतिग्रस्त कार को देखकर पुलिस का भी अनुमान है कि कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे के करीब थी और जैसे ही वह कंटेनर से टकराई तो एक तेज आवाज ने आसपास मौजूद लोगों को चौंका दिया।
विज्ञापन
रेलवे कर्मी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह आधारपुर गांव के सामने तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार रेलवे कर्मी, उनके पिता और दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि कार चला रही रेलवेकर्मी की पत्नी शिक्षिका व बेटा घायल हो गए हैं।
Trending Videos
फतेहपुर में दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
जबकि हालत नाजुक होने पर रामकिशोर को फतेहपुर भेजा गया। फतेहपुर पहुंचने के बाद रामकिशोर ने भी दम तोड़ दिया। नीलम और बेटे अयांश को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। नीलम और अयांश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने पुलिस को बुलाया कि कार तेज रफ्तार में थी। क्षतिग्रस्त कार को देखकर पुलिस का भी अनुमान है कि कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे के करीब थी और जैसे ही वह कंटेनर से टकराई तो एक तेज आवाज ने आसपास मौजूद लोगों को चौंका दिया। जब लोग कार के नजदीक पहुंचे तो अंदर सभी लोग मरणासन्न हालत में पड़े थे।
करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने पुलिस को बुलाया कि कार तेज रफ्तार में थी। क्षतिग्रस्त कार को देखकर पुलिस का भी अनुमान है कि कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे के करीब थी और जैसे ही वह कंटेनर से टकराई तो एक तेज आवाज ने आसपास मौजूद लोगों को चौंका दिया। जब लोग कार के नजदीक पहुंचे तो अंदर सभी लोग मरणासन्न हालत में पड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर में दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
दो एयरबैग खुले, पत्नी बची लेकिन पति की हुई मौत
जिस कार से परिवार यात्रा कर रहा था, वह कार नीलम वर्मा ने 2020 में दीपावली पर ली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बेहोश नीलम वर्मा ड्राइविंग सीट पर थीं। उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी और उनकी तरफ का एयरबैग भी खुला था। जबकि बगल में बैठे अमर सिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। हालांकि उनके सामने लगा एयरबैग खुला मिला, लेकिन वह उनकी जान नहीं बचा सका। पुलिस का मानना है कि सीट बेल्ट न लगी होने से अमर सिंह का सिर आगे किसी चीज से टकरा गया। सिर पर आई गंभीर चोट से इसकी पुष्टि भी होती है।
जिस कार से परिवार यात्रा कर रहा था, वह कार नीलम वर्मा ने 2020 में दीपावली पर ली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बेहोश नीलम वर्मा ड्राइविंग सीट पर थीं। उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी और उनकी तरफ का एयरबैग भी खुला था। जबकि बगल में बैठे अमर सिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। हालांकि उनके सामने लगा एयरबैग खुला मिला, लेकिन वह उनकी जान नहीं बचा सका। पुलिस का मानना है कि सीट बेल्ट न लगी होने से अमर सिंह का सिर आगे किसी चीज से टकरा गया। सिर पर आई गंभीर चोट से इसकी पुष्टि भी होती है।
फतेहपुर में दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
चाचा रविशंकर ने हादसा देखा लेकिन समझ नहीं पाए
अमर सिंह के चाचा रविशंकर ने बताया कि नीलम को कानपुर शिफ्ट कराने के लिए वह और गांव का एक साथी शुक्रवार को अमर सिंह व रामकिशोर के साथ प्रतापगढ़ गए थे। वहां दो पिकअप पर माल लदाकर लौट रहे थे। रविशंकर और उनका साथी पिकअप में थे। जबकि परिवार कार में था। बताया कि जब हादसा हुआ तो वह पिकअप में पीछे थे। मौके पर जब गाड़ी पहुंची तो उन्होंने लोगों की भीड़ लगी देखी, हादसे की बात बताई गई। लेकिन वह यह नहीं समझ सके कि हादसा उनके ही परिवार के साथ हुआ है। वह दोनों पिकअप को लेकर आगे निकल गए। कुछ देर बाद जब फोन आया तो वह लौटे और फिर अस्पताल पहुंचे।
अमर सिंह के चाचा रविशंकर ने बताया कि नीलम को कानपुर शिफ्ट कराने के लिए वह और गांव का एक साथी शुक्रवार को अमर सिंह व रामकिशोर के साथ प्रतापगढ़ गए थे। वहां दो पिकअप पर माल लदाकर लौट रहे थे। रविशंकर और उनका साथी पिकअप में थे। जबकि परिवार कार में था। बताया कि जब हादसा हुआ तो वह पिकअप में पीछे थे। मौके पर जब गाड़ी पहुंची तो उन्होंने लोगों की भीड़ लगी देखी, हादसे की बात बताई गई। लेकिन वह यह नहीं समझ सके कि हादसा उनके ही परिवार के साथ हुआ है। वह दोनों पिकअप को लेकर आगे निकल गए। कुछ देर बाद जब फोन आया तो वह लौटे और फिर अस्पताल पहुंचे।
विज्ञापन
पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
अयांश को गोद में लाई पुलिस
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से अमर सिंह, अनन्या, तन्नो, रामकिशोर, नीलम को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। जबकि दर्द के कारण रो रहे तीन साल के अयांश को सिपाही गोद में लेकर अस्पताल की ओर भागा। अयांश के बाएं पैर में फैक्चर था। सिपाही उसे कभी गोद तो कभी कंधे पर लेकर इलाज करते दिखे।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से अमर सिंह, अनन्या, तन्नो, रामकिशोर, नीलम को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। जबकि दर्द के कारण रो रहे तीन साल के अयांश को सिपाही गोद में लेकर अस्पताल की ओर भागा। अयांश के बाएं पैर में फैक्चर था। सिपाही उसे कभी गोद तो कभी कंधे पर लेकर इलाज करते दिखे।