{"_id":"5a12deee4f1c1b87698bc84a","slug":"cm-attack-on-previous-governments-and-also-warns-criminals","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"समझे तो समझे वरना घुस के मारेगी सरकार- मुख्यमंत्री ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समझे तो समझे वरना घुस के मारेगी सरकार- मुख्यमंत्री
प्रशांत कुमार द्विवेदी, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 22 Nov 2017 05:19 PM IST
विज्ञापन
जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला। सीएम ने अपराधियों को कड़ी नसीहत भी दी।
Trending Videos
सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली समस्या की चर्चा करते हुए तंज भी कसा। कहा कि एक समय वह भी था, जब पूरे प्रदेश की बिजली कटने के बाद भी हरदोई को भरपूर बिजली मिलती थी। लेकिन, बाद की सरकारों ने हरदोई की अनदेखी की।
भाजपा सरकार में इटावा व मैनपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को समान रूप से बिजली सुविधा दी जा रही है।
भाजपा सरकार में इटावा व मैनपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को समान रूप से बिजली सुविधा दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना जो नगर पालिका व पंचायतों में संचालित होने जा रही है जिससे अमूल चूल परिवर्तन कुछ ही समय में दिखने लगेंगे।
इसलिए नगरीय जनता को यह मौका कतई नहीं चूकना चाहिए। उन्होंने कहा कि 652 नगर निकायों में बेहतर बोर्ड गठित होने के बाद सूबे में सड़क, बिजली, पेयजल, आवरा पशुआें, जाम आदि की कोई शिकायतें नहीं आने दी जाएंगी।
इसलिए नगरीय जनता को यह मौका कतई नहीं चूकना चाहिए। उन्होंने कहा कि 652 नगर निकायों में बेहतर बोर्ड गठित होने के बाद सूबे में सड़क, बिजली, पेयजल, आवरा पशुआें, जाम आदि की कोई शिकायतें नहीं आने दी जाएंगी।
सभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
नगर निकाय चुनाव के बाद जब बारी विकास कार्यो की आएगी तो उनमें बाहरी जनपदों के ठेकेदारों यानी ठेका पद्धति बिल्कुल खत्म करवा दी जाएगी।
नियमानसुार ही ठेके दिए जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह कि अब विकास कार्यो का लाभ अब ठेकेदारों को नहीं बल्कि जनता को मिलेगा।
नियमानसुार ही ठेके दिए जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह कि अब विकास कार्यो का लाभ अब ठेकेदारों को नहीं बल्कि जनता को मिलेगा।
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा के दौरान ऐलान किया कि भाजपा सरकार में अब न तो मुजफ्फरनगर वाले दंगे संभव हैं और न ही बरेली वाले। क्योंकि अपराधी भी अब जान चुके कि यह भाजपा सरकार है पहले समझाएगी, समझे तो समझे वरना घुस के मारेगी।