{"_id":"5c7395b8bdec2273952186cc","slug":"ex-mp-rakesh-sachan-want-quit-samajwadi-party","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: चुनावी हलचल तेज, सपा के लिए बुरी खबर, कांग्रेस का हाथ थामने की जुगत में ये पूर्व सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: चुनावी हलचल तेज, सपा के लिए बुरी खबर, कांग्रेस का हाथ थामने की जुगत में ये पूर्व सांसद
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 25 Feb 2019 12:46 PM IST
विज्ञापन
डेमो
यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 की हलचलें तेज हो गई हैं। प्रत्याशियाें ने एक पार्टी से दूसरी पार्टी और फिर तीसरी पार्टी में जाने का सफर शुरु कर दिया है। सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी से सांसद रहे राकेश सचान किसी दूसरी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
Trending Videos
डेमो
सपा से फतेहपुर सीट से कुछ समय तक प्रत्याशी के रूप में काम कर रहे राकेश को उनकी पार्टी ने अचानक झटका दे दिया है। फतेहपुर की सीट सपा-बसपा गठबंधन में बसपा के खाते में जाने से वह बेहद खफा हैं। एक दिन पहले बसपा ने इस सीट पर सुखदेव वर्मा को प्रत्याशी के रूप में उतार दिया, तभी से राकेश सचान के कांग्रेस में जाने की संभावना बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो
रविवार को चर्चा रही कि राकेश सचान दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें एक साल पहले ही इस सीट पर प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी थी।
डेमो
जब बसपा के खाते में यह सीट गई तो मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि तैयारी कीजिए सब ठीक हो जाएगा। अब बसपा ने यहां से प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी। जिससे साफ है कि पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है।
विज्ञापन
डेमो
राकेश सचान का कहना है कि वह एक साल में हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी कर चुके हैं। अब इन्हीं कार्यकर्ताओं से राय मशविरा करके अगला कदम उठाऊं गा। इतना तय है कि फतेहपुर से चुनाव लड़ना है, पार्टी कोई भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस के साथ भाजपा के भी संपर्क में हैं।