{"_id":"5c85302bbdec2214107cfdb8","slug":"groom-says-no-to-bride-in-wedding","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चार फेरे पूरे होते ही पांचवें में आई एक आवाज...रुको, फिर लड़के ने दिया जोर का धक्का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार फेरे पूरे होते ही पांचवें में आई एक आवाज...रुको, फिर लड़के ने दिया जोर का धक्का
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 10 Mar 2019 09:11 PM IST
विज्ञापन
विदाई के दिन थाने में बैठी दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला
शादी की रस्मोरिवाज के बीच फेरे चल रहे थे। चार फेरे पूरे हो चुके थे और पांचवा फेरा शुरु होने वाला था तभी पीछे से दूल्हे के कानों में एक आवाज आई इसके बाद दूल्हे के सिर पर खून सवार हो गया। शादी के मंडप में भगदड़ मच गई। लोगाें ने इधर उधर भागना शुरु कर दिया और आखिर में वही हुआ जिसक हर किसी को डर था।
Trending Videos
वधू का परिवार
- फोटो : अमर उजाला
उरई में पांच फेरो के बाद जैसे ही दूल्हे पक्ष से दहेज में कार की मांग हुई, वैसे ही बरात में हंगामा शुरू हो गया। वर वधु पक्ष के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गई। नौबत यहां तक पहुंच गई कि दूल्हे ने दुल्हन को धक्का देकर फेरे करा रहे पुरोहित को भी पीट दिया। जिससे बरात में अफरा तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने में वधू पक्ष के लोग
- फोटो : अमर उजाला
सूचना पर पुलिस भी गेस्ट हाउस में पहुंच गई, लेकिन तब तक दूल्हा अपने लोगों के साथ भाग चुका था। दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। उरई कोतवाल शिवगोपाल वर्मा का कहना है कि वर पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दुल्हन का मेडिकल कराया गया है। उरई शहर में कोतवाली के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में आटा क्षेत्र के एक भाजपा नेता के बेटे की शादी थी।
थाने में इंतजार करती महिलाएं
लड़की वाले कानपुर के बर्रा क्षेत्र से आए थे। देर रात ढाई तीन बजे के आसपास जब मंडप पर फेरों का कार्यक्रम चल रहा था। दुल्हन के पिता का आरोप है कि तभी लड़के वालों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी। बात बढ़ने पर लड़के वालों ने पांच के बाद फेरे ही रोक दिए और विवाद देखते देखते मारपीट में तब्दील हो गया। बताया कि दूल्हे ने बेटी को धक्का दे दिया जिससे उसे चोटें आई है और पुरोहित को भी पीट दिया। कुछ बारातियों ने जनातियो के साथ भी हाथापाई की।
विज्ञापन
कोतवाली उरई
पूरे समारोह में चीख पुकार मच गई। इसके बाद दूल्हा और उसका पिता धमकी देते हुए भाग गए। तब वह पुलिस को सूचना देकर बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद रविवार सुबह बेटी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि लड़के पक्ष को 7 लाख नगद और तीन लाख के जेवर पहले ही दे चुके है। इसके बाद भी वे लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे। कोतवाल का कहना है कि लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी भाजपा नेता व उनके बेेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।