चित्रकूट में फल-फूल रहा बालू का अवैध कारोबार, यमुना में चल रहा है खनन, छापेमारी के बाद मचा हड़कंप
छापा पड़ते ही मऊ क्षेत्र में नाव पर बालू ढुलान करने वालों में हड़कंप मच गया। सभी नाव यमुना नदी की बीच धारा में ले जाकर कौशांबी जनपद की सीमा क्षेत्र में पहुंच गए। जिला खनिज अधिकारी पुलिस टीम के साथ स्टीमर से इन नाव वालों का पीछा किया लेकिन कोई हाथ नहीं आया। जिला खनिज अधिकारी पांडेय ने मऊ थाने में कौशांबी के पट्टाधारक विनय निषाद निवासी प्रयागराज समेत 36 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिसमें कौशांबी केवटनपुरवा निवासी असलम, सलीम, अशोक, राम, संदीप, दरोगा, भइयन, जवाहर, धनराज, चुलबुल, अरुण, भोगल, रामानंद, हंसराज, संतोष, धनराज, मिश्रीलाल, चिरौंजी व बड़का के अलावा सरांय अकिल मलहीपुर निवासी गुलाब, नरेश, कामता, छोटकू, रामबाबू, कल्लू, सदधू, लाला, बहोरी, हनुमान, शिवकुमार, भगौती, नीबलाल, केदार, छेदी, भगवती पासी के खिलाफ असलहों के बल पर खनिज संपदा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।