सब्सक्राइब करें

चित्रकूट में फल-फूल रहा बालू का अवैध कारोबार, यमुना में चल रहा है खनन, छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sun, 10 Mar 2019 07:33 PM IST
विज्ञापन
sand mining in bank of yamuna
बालू खनन - फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट के मऊ में यमुना नदी से बालू चोरी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम के सामने असलहे लहराते हुए अवैध ढुलान करने वाले नाव समेत भाग निकले। प्रयागराज निवासी बालू पट्टाधारक समेत 36 लोगों के खिलाफ मऊ थाने में असलहों के बल पर खजिन संपदा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

 

Trending Videos
sand mining in bank of yamuna
यमुना में छापा - फोटो : अमर उजाला
जिसमें कौशांबी जनपद निवासी नाविक व मजदूर भी हैं। जिले के मऊ तहसील मुख्यालय से सटे परदवां, पाली व बेनीपुर गांव के यमुना नदी किनारे से अवैध बालू ढुलान की लगातार शिकायत के बाद रविवार तड़के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी मिथलेश कुमार पांडेय ने मऊ थानाप्रभारी श्यामप्रताप व स्थानीय पुलिस टीम के साथ छापेमारी की।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
sand mining in bank of yamuna
बालू खनन

छापा पड़ते ही मऊ क्षेत्र में नाव पर बालू ढुलान करने वालों में हड़कंप मच गया। सभी नाव यमुना नदी की बीच धारा में ले जाकर कौशांबी जनपद की सीमा क्षेत्र में पहुंच गए। जिला खनिज अधिकारी पुलिस टीम के साथ स्टीमर से इन नाव वालों का पीछा किया लेकिन कोई हाथ नहीं आया। जिला खनिज अधिकारी पांडेय ने मऊ थाने में कौशांबी के पट्टाधारक विनय निषाद निवासी प्रयागराज समेत 36 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

sand mining in bank of yamuna
बालू खनन

जिसमें कौशांबी केवटनपुरवा निवासी असलम, सलीम, अशोक, राम, संदीप, दरोगा, भइयन, जवाहर, धनराज, चुलबुल, अरुण, भोगल, रामानंद, हंसराज, संतोष, धनराज, मिश्रीलाल, चिरौंजी व बड़का के अलावा सरांय अकिल मलहीपुर निवासी गुलाब, नरेश, कामता, छोटकू, रामबाबू, कल्लू, सदधू, लाला, बहोरी, हनुमान, शिवकुमार, भगौती, नीबलाल, केदार, छेदी, भगवती पासी के खिलाफ असलहों के बल पर खनिज संपदा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

विज्ञापन
sand mining in bank of yamuna
बालू खनन - फोटो : अमर उजाला
थानाध्यक्ष श्यामप्रताप ने बताया कि मौके से कुछ बरामद नहीं हो पाया है सभी आरोपी कौशांबी जिले की सीमा तरफ भाग गए हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि आरोपी विनय निषाद कौशांबी के केवटपुरवा क्षेत्र का पट्टाधारक हैं। अपने निर्धारित क्षेत्र से अधिक चित्रकूट मऊ क्षेत्र में बालू ढुलान कर रहा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed