सब्सक्राइब करें

Kalki 2898 AD: कल्कि के टीजर में दिखा कानपुर के करीब का ये मंदिर, आज भी हर रोज पूजा करने आते हैं अश्वत्थामा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sun, 21 Apr 2024 10:55 PM IST
सार

'कल्कि 2898 एडी' के नए टीजर से पता चला है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, इसमें कानपुर के करीब स्थित खेरेश्वर महादेव मंदिर की भी झलक देखने को मिली है, जिससे अश्वत्थामा का खास नाता है। 

विज्ञापन
Kalki 2898 AD kanpur khereshwar temple seen in teaser where ashwathama worship every night amitabh bachchan
कल्कि 2898 एडी टीजर-खेरेश्वर धाम मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी पुराणों पर आधारित एक विज्ञान महागाथा 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। नई रिलीज डेट को लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि, अब तक इस पर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा उठा दिया है। टीजर वीडियो से साफ होता है कि प्रभास अभिनीत फिल्म में बिग बी अपराजेय अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आएंगे। इतना ही नहीं वीडियो में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवराजपुर जगह में स्थित खेरेश्वर धाम मंदिर की भी झलक देखने को मिली है। इस मंदिर का अश्वत्थामा से खास नाता है और वह जुड़ाव क्या है आइए जान लेते हैं-

Trending Videos
Kalki 2898 AD kanpur khereshwar temple seen in teaser where ashwathama worship every night amitabh bachchan
खेरेश्वर धाम मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

मान्याताओं पर गौर फरमाए तो अश्वत्थामा रात के अंधेरे में खेरेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की अराधना करने पहुंचते हैं। सुबह शिवलिंग के ऊपर फूल चढ़े मिलते हैं और अभिषेक हुआ मिलता है। महंत के मुताबिक महाभारत काल के युद्ध के दौरान अश्वत्थामा ने पांडवों के पुत्र की छल से हत्या कर दी। इसके बाद भीम ने अश्वत्थामा के माथे में लगी मणि निकालकर उन्हें शक्तिहीन बना दिया। भगवान श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया था कि वह धरती पर तब तक पीड़ा में जीवित रहेंगे, जब तक स्वयं महादेव उन्हें उनके पापों से मुक्ति न दिला दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kalki 2898 AD kanpur khereshwar temple seen in teaser where ashwathama worship every night amitabh bachchan
खेरेश्वर धाम मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में मंदिर परिसर के अंदर अजीब घटनाएं होती हैं। धूप की सुगंध उठती है और अचानक से घंटियां बजने लगती हैं। कई दफा कुछ लोगों और पुजारियों ने इसके पीछे की वजह जानने की भी कोशिश की है, लेकिन लोगों की मानें तो ऐसा करने पर उन्हें अपनी दृष्टि गंवानी पड़ी। 

Game Changer: कल से शुरू होगी राम चरण की 'गेम चेंजर' के अगले शेड्यूल की शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी ये फिल्म
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

Kalki 2898 AD kanpur khereshwar temple seen in teaser where ashwathama worship every night amitabh bachchan
खेरेश्वर धाम मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

शिवराजपुर के छतरपुर गांव में स्थित खेरेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास द्वापरयुग से है। महाभारत काल में कौरव-पांडव के गुरु द्रोणाचार्य ने स्वयं खेरेश्वर महादेव की तपस्या की थी। यहां के लोगों का दावा है कि करीब वह 36 सौ साल से बदस्तूर आता है और नजदीक पहुंचने से पहले कहीं गुम हो जाता है। वही बता दें कि इस बात को लेकर गांववालों का मानना है कि यह कोई और नहीं द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वथामा हैं।

Kalki 2898 AD: अपराजेय अश्वत्थामा बन छाने आ रहे अमिताभ बच्चन, 'कल्कि 2898 एडी' से अभिनेता के किरदार का खुलासा

विज्ञापन
Kalki 2898 AD kanpur khereshwar temple seen in teaser where ashwathama worship every night amitabh bachchan
खेरेश्वर धाम मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

इतना ही नहीं पांडव, कौरव और कर्ण ने भी यहीं पर शिक्षा दीक्षा ली थी। खेरेश्वर धाम की मान्यता है कि द्वापर युग में यह गांव पहले गुरु द्रोणाचार्य का आरायण वन हुआ करता था। यहीं पर द्रोणाचार्य ने पांडवों-कौरवों को शस्त्र विद्या सिखाई। जानकारी के अनुसार, मंदिर में स्थापित शिवलिंग लगभग 5 हजार वर्ष पुराना है। लोगों का मानना है कि यह शिवलिंग महाभारत काल के समय से स्थापित है। साथ ही खेरेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग को किसी व्यक्ति ने स्थापित नहीं किया है। 

Twinkle Khanna: दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में थिरक चुकी हैं ट्विंकल खन्ना? डेढ़ दशक बाद सच से उठाया पर्दा

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed