सब्सक्राइब करें

सिपाहियों की मौत मामले में नया मोड़: सामने आया महिला सिपाही और कांस्टेबल की मौत का सच, पोस्टमार्टम में खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 18 Apr 2024 11:45 AM IST
विज्ञापन
Both had committed suicide in Prayagraj female constable had consumed poison constable hanged herself
suicide in Prayagraj - फोटो : अमर उजाला
प्रयागराज के शाहगंज के मिन्हाजपुर में एक दिन पहले आरक्षी राजेश वैष्णव (27) व प्रिया देवी (25) की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों ने खुदकुशी की थी। पुरुष सिपाही ने फांसी लगाई जबकि महिला सिपाही की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने विसरा व वैजाइनल स्वैब की स्लाइड सुरक्षित रखवाई है।


दोनों के परिजन देर रात ही शहर पहुंच गए थे। पंचायतनामे की कार्रवाई भी भोर में ही करा ली गई। इसके बाद बुधवार को तड़के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। पहले महिला सिपाही के शव का पोस्टमार्टम हुआ। तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया।
Trending Videos
Both had committed suicide in Prayagraj female constable had consumed poison constable hanged herself
घटना के बाद मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
सूत्रों का कहना है कि महिला सिपाही के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। यह भी सामने आया कि जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हुई। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिलने से इस बात की पूरी आशंका है कि उसने खुद से जहर खाया। उधर, पुरुष सिपाही के शव का पोस्टमार्टम दोपहर में हुआ। इसमें पता चला कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Both had committed suicide in Prayagraj female constable had consumed poison constable hanged herself
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
खुदकुशी की वजह साफ नहीं, तरह-तरह की चर्चाएं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह तो साफ हो गया कि दोनों ने खुदकुशी की। इसकी वजह क्या रही, यह स्पष्ट नहीं हो सका। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी रहीं। एक चर्चा यह रही कि किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद ही दोनों ने गुस्से में यह कदम उठाया। उधर, परिस्थिति के मुताबिक, इस बात की भी पूरी आशंका जताई जा रही है कि किसी बात से नाराज या दुखी होकर पहले महिला सिपाही ने जहर खाकर जान दी। इसके बाद पुरुष सिपाही भी फंदे पर लटक गया। हालांकि, इनमें से किसी भी वजह की पुष्टि नहीं हो सकी।
Both had committed suicide in Prayagraj female constable had consumed poison constable hanged herself
महिला और पुरुष सिपाही की लाश मिलने के बाद छानबीन करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
प्रिया के शव का शहर में ही अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने महिला सिपाही के शव का शहर में ही अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह आठ बजे के करीब परिजन शव लेकर रसूलाबाद घाट पहुंचे और फिर वहीं अंतिम संस्कार किया। मृतका के पिता अनूप कुमार तिवारी व अन्य परिजन पहुंचे थे। राजेश के शव को लेकर परिजन मथुरा चले गए। उसके पिता गिरधारी लाल के साथ ही भाई व चाचा समेत अन्य लोग आए थे।
विज्ञापन
Both had committed suicide in Prayagraj female constable had consumed poison constable hanged herself
prayagraj suicide - फोटो : अमर उजाला
परिजनों ने साधे रखी चुप्पी, कुछ बोलने से किया इन्कार
दो सिपाहियों की मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजनों ने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने इस मसले पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। साथ ही किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप भी नहीं किया। पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed