{"_id":"5f005513bd5e9278e2049301","slug":"kanpur-encounter-house-of-gangster-vikas-dubey-demolished-by-district-administration","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: चंद मिनटों में ही जमीदोज हो गया कुख्यात अपराधी विकास दुबे का अभेद्य किला, लग्जरी कारें हुईं कबाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PHOTOS: चंद मिनटों में ही जमीदोज हो गया कुख्यात अपराधी विकास दुबे का अभेद्य किला, लग्जरी कारें हुईं कबाड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 04 Jul 2020 06:23 PM IST
विज्ञापन
जमीदोज हो गया विकास दुबे का किला
- फोटो : amar ujala
कुख्यात अपराधी विकास दुबे के अभेद्य किलेनुमा मकान को कानपुर प्रशासन ने चंद मिनटों में उसी जेसीबी से गिरा दिया जिससे विकास ने मुठभेड़ से ठीक पहले पुलिस का रास्ता रोकने के लिए गांव के मुख्य रास्ते में खड़ा किया था। घर की हर दीवार को गिरा दिया। लग्जरी कारों को एक झटके में कबाड़ कर दिया। कानपुर प्रशासन ने शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत का बदला लेते हुए घर गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Trending Videos
हर दीवार को गिराया गया
- फोटो : amar ujala
विकास के घर के पचास मीटर के दायरे में किसी को भी फटकने नहीं दिया जा रहा है। घटनास्थल पर बाहरी लोगों के जाने पर पुलिस ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। घर गिराने से पहले पुलिस ने विकास दुबे के पिता रामकुमार को और उनकी नौकरानी रेखा को बच्चों समेत घर से बाहर निकाल लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहस नहस कर दिया घर
- फोटो : amar ujala
कानपुर प्रशासन ने उसी जेसीबी से विकास के घर को गिराया, जिससे उसने पुलिस का रास्ता राेकने के लिए बिकरू गांव के मुख्य मार्ग पर खड़ा किया था। जिससे पुलिस की गाड़ियां गांव के अंदर न घुस सकें। इसके साथ ही विकास के घर में खड़े ट्रैक्टर और दो लग्जरी एसयूवी कारों को भी तोड़ दिया। शनिवार सुबह ही टीमें बिकरु गांव पहुंच गई थीं। जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
लग्जरी कारें हुईं कबाड़
- फोटो : amar ujala
बता दें कि गुरुवार देर रात विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर बिकरू गांव में बदमाशों ने चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया था। जिसमें एक सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। सीएम योगी ने इस मामले में अपराधियों पर जल्द कार्रवाई के आदेश दिए है।
विज्ञापन
सब कुछ तहस नहस कर दिया
- फोटो : amar ujala
यूपी मोस्ट वांटेड विकास ने अपराध के सहारे साम्राज्य खड़ा कर रखा है। गांव में सिक्योरिटी से लैस किले की तरह मकान है। जेल की तरह दीवारें हैं। जिन्हें अब गिराया जा रहा है। इन पर कांटेदार तारों से घेराव है। व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर मारे तो विकास को इसकी खबर हो जाए।
