सब्सक्राइब करें

मासूम से कुकर्म के बाद हत्या: बच्चे की हत्या में गांव के शख्स शामिल, हिरासत में लिए गए, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Fri, 11 Feb 2022 11:44 AM IST
विज्ञापन
kanpur murder News accused tortured the child before killing him
kanpur murder - फोटो : अमर उजाला
सरसौल में 9 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद नृशंस हत्या करने के मामले में आउटर पुलिस को कई पुख्ता सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर तफ्तीश जारी है। पूरी आशंका है कि वारदात में गांव के ही शख्स शामिल हैं। जिन्होंने बच्चे को शिकार बनाकर उसके साथ कुकर्म किया।


खुद की पहचान न उजागर हो सके इसलिए उसकी हत्या कर दी। हालांकि एक पहलू तंत्र-मंत्र में हत्या करने का भी सामने आ रहा है। संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। उधर आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने गुरुवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया। 
नर्वल के एक गांव में सोमवार दोपहर 9 साल का बच्चा लापता हो गया था। मंगलवार को गांव के बाहर खेत में बच्चे का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सिर पर भारी वस्तु मारकर उसकी हत्या की गई थी। आंखों में कील ठोंकी गई थी।

उसके साथ कुकर्म भी किया गया था। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दो से तीन संदिग्धों में से एक ने गुरुवार सुबह पहले घटना स्वीकार की थी लेकिन बाद में वह मुकर गया। इस वजह से पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

 
kanpur murder News accused tortured the child before killing him
murder in kanpur - फोटो : अमर उजाला
इस तरह से वारदात को अंजाम देने की आशंका
आशंका है कि आरोपी नशे में बेइंतहा धुत थे। उसी दौरान उनको सनक चढ़ी। बच्चे को लालच देकर खेत ले गए। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब लगा कि करतूत खुल जाएगी तो बेरहमी से मार दिया। हालांकि वारदात के खुलासे के बाद ही पूरे तथ्य स्पष्ट हो पाएंगे। फोरेंसिक टीम ने संदिग्धों पर बेंजाडीन टेस्ट भी किया है। सूत्रों के मुताबिक एक का टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
kanpur murder News accused tortured the child before killing him
जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
इसलिए तंत्र मंत्र में हत्या करने का है अंदेशा
घटना स्थल पर फूल आदि पड़े मिले थे। वहीं पर गोबर से बनाया गया मानव पुतला भी मिला है। जिसके हाथ-पैर, सिर व धड़ अलग-अलग है। यहीं से संदेह उठता है कि कहीं तंत्र मंत्र में तो नहीं बच्चे पर बर्बरता की गई। 
 
 
kanpur murder News accused tortured the child before killing him
kanpur murder - फोटो : अमर उजाला
चौकी इंचार्ज पर गाज
इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पाली चौकी इंचार्ज मुनीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आयोग को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है। जल्द ही चौकी इंचार्ज पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामले में नर्वल थाने की पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की थी। लिहाजा थानेदार भी लापरवाही के जिम्मेदार है। फिलहाल उनको बचा लिया गया है।
विज्ञापन
kanpur murder News accused tortured the child before killing him
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर किसी अन्य पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वारदात का राजफाश करना प्राथमिकता है।

दो-तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ जारी है। कुछ अहम सुराग मिला है। जिसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है। अगले 24 घंटे में वारदात का राजफाश होने की पूरी उम्मीद है। - भानु भास्कर, एडीजी जोन कानपुर 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed