कानपुर में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी सी ब्लॉक में कलयुगी बेटे ने नशे का विरोध करने पर पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। यही नहीं सो रहे नाना की हत्या का भी प्रयास किया तो परिजनों की आंख खुल गई। परिजनों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने नाना व मां के सिर पर सरिये से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आरोपी को गोविंद नगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया है।
{"_id":"62de5f5ccaf26e4d8e45374b","slug":"kanpur-murder-son-killed-father-attacked-on-mother-and-maternal-grandfather","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दुनिया बहुत बेकार है...सबको मारकर मैं भी मर जाऊंगा', हत्यारे बेटे की मां ने किया सनसनीखेज खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुनिया बहुत बेकार है...सबको मारकर मैं भी मर जाऊंगा', हत्यारे बेटे की मां ने किया सनसनीखेज खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 25 Jul 2022 04:06 PM IST
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो व हत्यारोपी बेटा
- फोटो : अमर उजाला
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
जिसकी वजह से वह करीब एक माह से घर पर ही था। रविवार रात पिता ने बेटे को शराब पीने के कारण डांट लगाई थी। इसके बाद पूरा परिवार पहली मंजिल पर सोने चला गया। जीत कुमार नीचे सो रहे थे। सोमवार सुबह करीब चार बजे निखिल नीचे आया और पिता के सिर पर सरिये से वार कर दिया। इसके बाद भी जब उसकी मौत नहीं हुई तो सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों से जानकारी करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद निखिल ऊपर नान राम भरोसे के पास गया और उनके सिर पर भी सरिया से वारकर घायल कर दिया। नाना के चिल्लाने की आवाज सुन सुमन दौड़ी तो बेटे ने मां को भी घायल कर दिया। छोटा बेटा अखिल पिता को जगाने आया तो चादर हटाते ही उसके होश उड़ गए। चीख-पुकार मचने पर निखिल मौके से फरार हो गया। सूचना पर गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से सरिया व चाकू बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों से जानकारी करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
सबको मारने का था प्लान
मां सुमन की माने तो पिछले एक हफ्ते से निखिल सबको मारने की बात कह रहा था। मगर वह ऐसा कर देगा यह किसी को नहीं पता था। वह कभी-कभी बोलता था कि दुनिया बहुत बेकार है, सबको मारकर मैं भी मर जाऊंगा।
मां सुमन की माने तो पिछले एक हफ्ते से निखिल सबको मारने की बात कह रहा था। मगर वह ऐसा कर देगा यह किसी को नहीं पता था। वह कभी-कभी बोलता था कि दुनिया बहुत बेकार है, सबको मारकर मैं भी मर जाऊंगा।
विज्ञापन
हत्यारोपी निखिल
- फोटो : अमर उजाला
निखिल झगड़ालू स्वभाव का था
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक निखिल बहुत झगड़ालू स्वभाव का था। वह जरा-जरा सी बातों पर लोगों से झगड़ा कर बैठता था। वहीं, छोटा भाई अखिल चंचल स्वभाव का था। जिस कारण क्षेत्र के लोग भी निखिल से कम बात करना पसंद करते थे।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक निखिल बहुत झगड़ालू स्वभाव का था। वह जरा-जरा सी बातों पर लोगों से झगड़ा कर बैठता था। वहीं, छोटा भाई अखिल चंचल स्वभाव का था। जिस कारण क्षेत्र के लोग भी निखिल से कम बात करना पसंद करते थे।