कानपुर में पनकी प्लांट में तीन साथियों के साथ जहरीली गैस से जान गंवाने वाले अमित बर्नवाल की जिम्बाब्वे में नाैकरी लग गई थी। शुक्रवार को जिम्बाब्वे पहुंचना था। यह बात अमित के माैसेरे भाई प्रवीण ने पोस्टमाॅर्टम हाउस में बताई। कुशीनगर के हाटा निवासी प्रवीण ने बताया कि उसकी भी अमित के साथ ही जिम्बाब्वे में एक कंपनी में नाैकरी लग गई है। दोनों को गुरुवार को दिल्ली के लिए निकलना था। वहीं से जिम्बाब्वे की फ्लाइट है। अन्य सभी को वापस गांव लाैटना था। सारी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। एक ही गांव के चार लोगों की असमय माैत के बाद कोहराम मचा है।
UP: जिम्बाब्वे में नौकरी के लिए निकलना था अमित को, दिसंबर में थी दाऊद की बहन की शादी; पढ़ें चार मौतों का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:58 PM IST
सार
Kanpur News: फैक्टरी में काम करने वाले गार्ड अजय ने बताया कि बुधवार रात संजू सिंह, राहुल सिंह, दाऊद अंसारी, अमित बर्नवाल ने नागेंद्र सिंह, संजू सिंह के भाई सूरज, रविंद्र ने चिकन, रोटी और चावल बनाकर खाया था। इसके बाद चारों एक कमरे में चले गए और तीन दूसरे कमरे में सोने गए।
विज्ञापन