{"_id":"5d590a6e8ebc3e89a944aedc","slug":"kanpur-police-two-constable-fighting-middle-on-the-road","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बीच सड़क पर दरोगा सिपाही में जूता-लात, राहगीर बोले दारू के नशे में कर रहे हैं बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीच सड़क पर दरोगा सिपाही में जूता-लात, राहगीर बोले दारू के नशे में कर रहे हैं बवाल
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 18 Aug 2019 03:35 PM IST
विज्ञापन
सड़क किनारे लड़ते हुए दरोगा और सिपाही
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में बीच सड़क पर सिपाही और दरोगा में जूता लात होता देख वहां से गुजर रहे लोग और वाहन सवार रुक गए और तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। मामला पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) 428 पर तैनात दो सिपाहियों का है जो सीट पर बैठने को लेकर मारपीट और गालीगलौज करने लगे।
Trending Videos
दो सिपाही एक दरोगा काफी देर तक एक दूसरे को मारते रहे
- फोटो : अमर उजाला
तीनाें पुलिस वाले सड़क पर बच्चों की तरह आपस में लड़ रहे थे। यह सब कुछ दिनदहाड़े मंधना से बिठूर जाने वाली मुख्य सड़क पर बैराज मार्ग तिराहे के पास हुआ। पूरी घटना रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। कांस्टेबल सुनील कुमार और चालक राजेश सिंह पी आर वी 428 में तैनात हैं जबकि एस आई के तौर श्रीकृष्ण तिवारी तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिपाहियों के बीच दरोगा जी भी कूद गए
- फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे श्री कृष्ण तिवारी और राजेश पीआरवी पर पीछे की सीट पर बैठे हुए खाना खा रहे थे और सुनील आगे की सीट पर बैठा हुआ था। उसने सीट को फोल्ड करके पीछे किया तो श्रीकृष्ण तिवारी ने खाना खाने में दिक्कत होने की बात कही और सुनील से पीछे आकर बैठने के लिए बोला।
दरोगा और सिपाही लड़ रहे थे तो राहगीरों ने बना लिया वीडियो
- फोटो : अमर उजाला
इस पर सुनील आगे की सीट से उतर पीछे की तरफ आया और खाना खा रहे चालक राजेश की तरफ बैठने लगा। इस पर राजेश ने दूसरी तरफ बैठने को कहा। इतने में दोनों में गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गयी। दोनों सिपाहियो ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाये।
विज्ञापन
एक सिपाही दूसरे काे मार रहा है और दरोगा उसे पकड़े हुए है
- फोटो : अमर उजाला
व्यस्त सड़क पर सिपाहियों को लड़ता देख भीड़ इकठ्ठा हो गयी। बाद में दोनों ने आपस में समझौता तो कर लिया लेकिन पुलिस महकमे की साख गिरा दी। फिलहाल घटना के तीसरे दिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरु कर दिए हैं।