सब्सक्राइब करें

कुलदीप सेंगर प्रकरण: बेरहमी से पिटाई बनी थी पीड़िता के पिता की मौत की वजह, ये है पूरा घटनाक्रम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 05 Mar 2020 09:38 AM IST
विज्ञापन
Kuldeep Sengar case: brutally beating was the cause of the victim's father's death
उन्नाव कुलदीप सेंगर प्रकरण - फोटो : अमर उजाला
उन्नाव जिले के पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में पीड़िता के पिता की मौत की वजह बेरहमी से की गई पिटाई बनी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई थी। पीड़िता का पिता 3 अप्रैल 2018 को दिल्ली से पेशी पर आया था। तारीख पेशी के बाद वह अपनी मां को दवा देने गांव गया था।


तभी विधायक के अतुल सेंगर उर्फ जयदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी। 3 अप्रैल 2018 की रात ही माखी थाना पुलिस ने दबाव में पीड़िता के पिता के खिलाफ ही आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर दी। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद दिखाया था। 8 अप्रैल 2018 की रात जेल में बंद किशोरी के पिता की हालत बिगड़ गई थी।
Trending Videos
Kuldeep Sengar case: brutally beating was the cause of the victim's father's death
कुलदीप सेंगर प्रकरण - फोटो : अमर उजाला
रात 9 बजे जेल अधिकारियों ने उसे जिला अस्पताल भेजा। 9 अप्रैल सुबह 3:49 बजे उसकी मौत हो गई थी। पीड़िता व उसकी मां ने कुलदीप सेंगर पर जेल में पिता की हत्या कराने का आरोप लगाया तो मामला और तूल पकड़ गया।  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोटों के अलावा आंत में घाव और उसकी वजह से शरीर में संक्रमण फैलने से मौत की पुष्टि हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के पेट में सिर्फ 250 एमएल बदबूदार पीले रंग के पानी ही मिला था। साथ ही शरीर पर मिले 14 चोटों के निशान पाए गए थे। पीठ, बाएं हाथ, कूल्हा, जांघ व दाहिने पैर में चोटें थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kuldeep Sengar case: brutally beating was the cause of the victim's father's death
विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण - फोटो : अमर उजाला
वीडियो क्लिप ने बयां की थी दास्तान
पीड़िता के पिता की अतुल सेंगर व उसके गुर्गों ने बेरहमी से पिटाई की थी। 3 अप्रैल की रात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल के दौरान का वीडियो वायरल होने पर सनसनी फैली थी। वीडियो में पीड़िता के पिता की बदन पर पिटाई से हुए जख्म साफ दिख रहे थे। पीठ, पैर, चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में आई चोटें दिखाते हुए उसने पीटने वालों के नाम भी बताए थे।

अदालत की कार्रवाई जानने को बेताब रहे लोग
दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मुकदमे में आने वाले फैसले को लेकर बुधवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट क्या फैसला देगी, यह जानने के लिए लोग परेशान रहे। अदालत की कार्रवाई जानने के लिए लोग सोशल मीडिया पर नजरें गड़ाए रहे। कई जगह लोग टीवी देखते नजर आए। लोगों में फैसले को लेकर उत्सुकता रही कि अदालत किसे दोषी ठहराती है। उन्नाव कचहरी परिसर में वकीलों के बीच दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सुनाए गए फैसले पर चर्चा होती रही।
Kuldeep Sengar case: brutally beating was the cause of the victim's father's death
उन्नाव कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को होगी सजा - फोटो : अमर उजाला
पीड़िता के पिता की हत्या का घटनाक्रम
3 अप्रैल 2018 को पीड़िता का पिता दिल्ली से पेशी पर आया था। तारीख पेशी के बाद वह अपनी मां को दवा देने गांव गया था। तभी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर व उसके साथियों ने जमकर मारपीट की थी।
3 अप्रैल 2018 की रात में ही माखी थाना एसओ अशोक सिंह भदौरिया और हलका इंचार्ज दरोगा कामता प्रसाद सिंह ने दबाव में विधायक पक्ष के एक व्यक्ति की तहरीर पर पीड़िता के पिता पर ही आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर दी। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद दिखाया।
3 अप्रैल 2018 की रात ही पीड़िता की मां ने डीएम को आपबीती और पुलिस पर कुलदीप सेंगर के दबाव में पीड़ित पर ही रिपोर्ट दर्ज करने और तहरीर देने पर भी उसकी ओर से रिपोर्ट न करने की शिकायत की थी। तत्कालीन डीएम ने एसओ माखी को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया था।
विज्ञापन
Kuldeep Sengar case: brutally beating was the cause of the victim's father's death
उन्नाव कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को होगी सजा - फोटो : अमर उजाला
04 अप्रैल 2018 को पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने माखी गांव के ही विनीत मिश्रा उर्फ विनय, वीरेंद्र सिंह उर्फ बउवा, शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह, सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन यहां पुलिस ने खेल करते हुए अतुल सेंगर नाम हटा दिया जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया था। 
05 अप्रैल 2018 को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीड़िता के पिता को जेल भेज दिया था। जबकि पीड़िता व उसकी मां इलाज कराने की मांग करते रहे।
8 अप्रैल 2018 को पीड़िता व उसकी मां और बहनों ने पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने व उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था।
08 अप्रैल 2018 की रात जेल में बंद किशोरी के पिता की हालत बिगड़ गई। रात 9 बजे जेल अधीक्षक एके सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 9 अप्रैल को सुबह 3:49 बजे उसकी मौत हो गई थी।
10 अप्रैल 2018 को प्रदेश सरकार ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के बाद पूर्व विधायक के भाई अतुल सिंह सहित पांच लोगों पर किशोरी के पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
11 अप्रैल 2018 अप्रैल को देर रात कुलदीप सेंगर के छोटे भाई अतुल सिंह व चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed