{"_id":"5a13c81a4f1c1b8d698bcca2","slug":"learn-from-utthaan-startup-methods","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘उत्थान’ से जानें स्टार्टअप के तरीके, यहां निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
‘उत्थान’ से जानें स्टार्टअप के तरीके, यहां निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 21 Nov 2017 12:14 PM IST
विज्ञापन
डेमो पिक
अमर उजाला, दि इंडस एंटरप्रिन्योरशिप (टाई) यूपी चैप्टर और आईआईटी कानपुर के सिंडिकेट बैंक एंटरप्रिन्योरशिप रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (एसबीईआरटीसी) की ओर से 25 नवंबर को भौंती स्थित पीएसआईटी में ‘उत्थान: अ स्टार्टअप निर्माण’ का आयोजन होगा। इसमें देश के कई विशेषज्ञ व्यापार शुरू करने के तरीके बताएंगे।
Trending Videos
डेमो पिक
उद्यमिता के हुनर सीखने के लिए आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं। कॉलेज की वेबसाइट www.psit.in पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा। मुख्य वक्ता कानपुर आईआईटी के प्रो. दीपू फिलिप, उद्योगपति गोपाल सूतवाला, टाई यूपी के प्रेसिडेंट अमित तिवारी और सोशल एंटरप्रेन्योर व सुप्रीम कोर्ट के वकील चंद्र प्रकाश पांडे होंगे। कार्यक्रम में नई कंपनी शुरू करने के तरीके बताए जाएंगे। युवाओं को नौकरी की तलाश न कर उद्यमिता से जुड़ने का सुझाव दिया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि किस तरह से स्टार्टअप के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9389191820 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो पिक
उम्र का नहीं कोई प्रतिबंध
‘उत्थान: अ स्टार्टअप निर्माण’ में उम्र का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसमें किसी भी आयु वर्ग के पुरुष-महिला शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है।
‘उत्थान: अ स्टार्टअप निर्माण’ में उम्र का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसमें किसी भी आयु वर्ग के पुरुष-महिला शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है।
डेमो पिक
आईआईटी इंक्यूबेशन देगा सहायता
स्टार्टअप के लिए सबसे शानदार आइडिया को आईआईटी के इंक्यूवेशन सेंटर में कंपनी शुरू करने के लिए सहायता दी जाएगी। पहले चरण में शहर के दस कालेजों में लेक्चर होंगे। इसके बाद मेगा इवेंट होगा, जिसमें दुनिया के कई बड़े परामर्शदाता, निवेशक और कंपनियों के प्रतिनिधि से सीधे रूबरू कराया जाएगा।
स्टार्टअप के लिए सबसे शानदार आइडिया को आईआईटी के इंक्यूवेशन सेंटर में कंपनी शुरू करने के लिए सहायता दी जाएगी। पहले चरण में शहर के दस कालेजों में लेक्चर होंगे। इसके बाद मेगा इवेंट होगा, जिसमें दुनिया के कई बड़े परामर्शदाता, निवेशक और कंपनियों के प्रतिनिधि से सीधे रूबरू कराया जाएगा।