उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार के बाद शादी का दवाब पड़ने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को सूटकेस में रखकर दोस्त के साथ बाइक से 95 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्लाघाट पर पहुंचा। वहां सूटकेस के साथ सेल्फी ली और फोटो को अपने स्टेटस पर लगाया। इसके बाद सूटकेस को यमुना में फेंक दिया।
हनुमंत विहार में दो माह पहले हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने युवती की हत्या के मामले में प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 21 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया था।
2 of 8
आकांक्षा का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से फोटो भी बरामद की है। शव की तलाश की जा रही है। कानपुर देहात के रूरा थाना इलाके के सुजनीपुर निवासी विजयश्री की बेटी आकांक्षा (20) अपनी बड़ी बहन के साथ बर्रा में किराये के घर पर रहती थी।
3 of 8
आरोपी प्रेमी सूरज और आकांक्षा का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इंस्टाग्राम पर सालभर पहले हुई थी आकांक्षा और सूरज की दोस्ती
इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती फतेहपुर के बिंदकी थाना इलाके के हरीखेड़ा निवासी सूरज से साल भर पहले हुई थी। आकांक्षा दस माह पहले हनुमंत विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने लगी।
4 of 8
आरोपी आशीष
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बर्रा स्थित घर से रेस्टोरेंट की दूरी ज्यादा होने का बहाना बनाकर सूरज ने आठ माह पहले आकांक्षा को हनुमंत विहार में किराये पर कमरा दिलवाया। 21 जुलाई की शाम को उसे सूरज के दूसरी लड़की से प्रेम संबंधों की जानकारी हुई।
5 of 8
आरोपी प्रेमी सूरज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आकांक्षा की छाती पर ताबड़तोड़ घूंसे मारे
रात में कमरे में पहुंचने पर दोनों में विवाद हुआ। सूरज ने आकांक्षा की छाती पर ताबड़तोड़ घूंसे मारे और गला दबाकर मार डाला। शव को ठिकाने लगाने के लिए फतेहपुर के जाफरगंज थानाक्षेत्र के खानपुर कदीम निवासी दोस्त आशीष को घर बुलाया।