{"_id":"60eef9988ebc3ebf1f1f2ff1","slug":"new-currency-notes-coming-out-of-ancient-shiva-temple-well-in-ghatampur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: दूसरे दिन भी कुएं से निकलते रहे दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट, वीडियो बनाने पर दो पक्षों में झड़प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: दूसरे दिन भी कुएं से निकलते रहे दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट, वीडियो बनाने पर दो पक्षों में झड़प
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 15 Jul 2021 05:20 PM IST
विज्ञापन
प्राचीन कुएं से नोट निकालते बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के घाटमपुर में गांव पसेमा के प्राचीन सूखे कुएं से दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। इधर, मंगलवार देर रात सूचना पर पहुुंची पुलिस ने कुएं में लटककर नोट निकाल रहे बच्चों के परिजनों से हादसे की आशंका जताई और बच्चों को कुएं के पास न जाने देने की हिदायत देकर लौट गई। बुधवार को कुएं से नोट निकाल रहे बच्चों का वीडियो बनाने पर परिजनों की एक युवक से झड़प भी हुई। आसपास के गांवों से पहुंच रही भीड़ के बीच कयास बाजी का दौर चलता रहा। गांव पसेमा के बाहर प्राचीन शिवमंदिर है। मंदिर परिसर में एक सूखा चालीस फीट गहरा कुआं है। मंगलवार दोपहर कुछ लड़कों को मंदिर परिसर में खेलते खेलते कुएं में झांकने पर नोट जैसे पड़े दिखे। इसके बाद लड़कों ने लभेर के चिपचिपे फलों को धागे में बांधकर कुएं में लटकाया।
Trending Videos
प्राचीन कुएं से नोट निकालते क्षेत्रिय लोग
- फोटो : अमर उजाला
इस पर कुएं से सौ, दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकले। इसके बाद कुएं से नोट निकालने की होड़ मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचीन कुएं से नोट निकालते बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
देर रात सूचना पर पहुंची भीतरगांव पुलिस ने जांच पड़ताल की। कुएं की दीवार जर्जर होने की बात कहकर बच्चों को उसके पास न जाने देने की हिदायत दी।
प्राचीन कुएं से नोट निकालते बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
लेकिन ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ। बुधवार सुबह से ही कुएं से नोट निकालने की होड़ मची रही। धीरे-धीरे कुएं के पास सैकड़ों की भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
प्राचीन कुएं से नोट निकालते बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
दोपहर में नोट निकाल रहे बच्चों का वीडियो बनाने पर एक युवक से परिजन भिड़ गए। देखते ही देखते झड़प हो गई। ग्रामीणों ने बीच बचाव के बाद मामला शांत कराया।
