सब्सक्राइब करें

Tax Raid: सपा एमएलसी पम्पी के मुंबई आवास से मिली दो करोड़ की नकदी, कन्नौज से 3.5 करोड़ नकदी, चार लॉकर सील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sat, 01 Jan 2022 08:20 PM IST
विज्ञापन
Tax Raid: Two crore cash found from Mumbai residence of SP MLC Pumpi, 3 crore 50 lakh cash from Kannauj, four locker sealed
Tax Raid: सपा एमएलसी के छापेमारी में करोड़ों की नकदी मिली - फोटो : amar ujala
loader
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली है। सामने आया है कि पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्वी) देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी (कैपिटल) आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इनकी फर्मों से दिखाई जा रही बिक्री और लाभ में बड़ा अंतर है। दावा है कि 50 फीसदी तक लाभ लेने के बाद भी टैक्स नहीं अदा किया गया। इससे जांच का दायरा बढ़ गया है। उधर, मलिक परफ्यूम के संचालक के कन्नौज स्थित आवास से 3.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इनके दिल्ली के घर से 10 करोड़ की नकदी के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। कन्नौज और दिल्ली में मिले चार बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं।

 
Trending Videos
Tax Raid: Two crore cash found from Mumbai residence of SP MLC Pumpi, 3 crore 50 lakh cash from Kannauj, four locker sealed
इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज। - फोटो : अमर उजाला
समाजवादी इत्र लांच करने वाले पम्पी जैन के यूपी के कानपुर, कन्नौज, लखनऊ के अलावा दिल्ली, मुंबई स्थित मकान, कार्यालयों और कारखानों समेत 35 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापा मारा था। इनके कानपुर स्थित ठिकानों की जांच पूरी हो गई है। हालांकि दिल्ली, मुंबई और कन्नौज में 20 जगहों पर जांच चल रही है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Tax Raid: Two crore cash found from Mumbai residence of SP MLC Pumpi, 3 crore 50 lakh cash from Kannauj, four locker sealed
पुष्पराज जैन, अखिलेश यादव, पीयूष जैन (फोटो में बाएं से दाएं) - फोटो : अमर उजाला
पम्पी जैन के बहनोई आनंदपुरी निवासी डॉ. अनूप जैन के अलावा उनके करीबी रिश्तेदारों, कर्मचारियों के घरों में भी जांच-पड़ताल की गई। आनंदपुरी स्थित स्थित दो मकानों को सील किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी में विदेशी पूंजी के बड़े पैमाने पर आने की आशंका है। अब तक की जांच में 20 से 40 करोड़ तक की पूंजी लगाए जाने की बात सामने आई है।

 
Tax Raid: Two crore cash found from Mumbai residence of SP MLC Pumpi, 3 crore 50 lakh cash from Kannauj, four locker sealed
Kannauj IT Raid - फोटो : अमर उजाला
जांच पूरी होने तक यह रकम बढ़ भी सकती है। यह किस-किस चैनल और किन-किन देशों के जरिये आई, इसकी पड़ताल की जा रही है। ऐसे में जांच एक दिन और चल सकती है। पम्पी के ठिकानों से आयकर टीमों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इसके अलावा कारोबारी स्टॉक का अंतर निकाला जा रहा है।
 
विज्ञापन
Tax Raid: Two crore cash found from Mumbai residence of SP MLC Pumpi, 3 crore 50 lakh cash from Kannauj, four locker sealed
Kannauj IT Raid - फोटो : अमर उजाला
कानपुर में स्वरूपनगर, आर्यनगर, सिविल लाइंस, ट्रांसपोर्ट नगर, एक्सप्रेस रोड स्थित फ्लैट और कार्यालयों में छापा मारा गया था। एक्सप्रेस रोड में इनकी प्रगति अरोमा के नाम से फर्म है। कन्नौज में अलग-अलग 13 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी। सूत्रों के अनुसार 35 ठिकानों में से 20 पर जांच चल रही है। वहीं मलिक परफ्यूम के यहां अभी भी जांच जारी है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed