{"_id":"6015088a8ebc3e08aa4b90d2","slug":"teacher-wife-murdered-in-kanpur-crooks-came-with-the-intention-of-killing","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: शिक्षक की पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या, मोहल्ले के युवक ने हत्यारों को भागते देखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: शिक्षक की पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या, मोहल्ले के युवक ने हत्यारों को भागते देखा
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 30 Jan 2021 02:01 PM IST
विज्ञापन
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में चाकू से गोदकर मारी गई मधु शुक्ला के शरीर पर तीन दर्जन से भी ज्यादा घाव मिले हैं। इससे तो यही अंदेशा जताया जा रहा कि हत्या इत्तेफाक नहीं है, बल्कि दोनों युवक हत्या के इरादे से ही मधु के घर में घुसे थे।
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
इससे यह साबित होता है कि हत्यारे तब तक उन पर हमला करते रहे, जब तब उनकी जान नहीं चली गई। उनका गला भी रेतने का प्रयास किया गया। इस तरह की नृशंस हत्या तभी होती है जब हमला करने वाला हत्या के इरादे से ही पहुंचा हो।
प्लाट को लेकर महिला का भाई से चल रहा था विवाद
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मधु घर पर अकेली थी। आशंका है कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे होंगे। इसी बीच श्रवण दूध लेकर लौट आए और आवाजें लगाने लगे। इससे घबराकर बदमाशों ने मधु की हत्या कर दी। वहीं, परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि मधु का एक भाई भी है।
प्लाट को लेकर महिला का भाई से चल रहा था विवाद
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मधु घर पर अकेली थी। आशंका है कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे होंगे। इसी बीच श्रवण दूध लेकर लौट आए और आवाजें लगाने लगे। इससे घबराकर बदमाशों ने मधु की हत्या कर दी। वहीं, परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि मधु का एक भाई भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक की पत्नी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
मधु की जब शादी हुई तो श्रवण के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। इस पर मधु के चकेरी गिरजानगर निवासी पिता जयप्रकाश दीक्षित ने 30 साल पहले गोपाल नगर वाले प्लाट की वसीयत मधु के नाम कर दी थी। उस वक्त यहां जंगल था लेकिन अब प्लाट की कीमत लाखों में है। पुलिस को पता चला है कि मधु का भाई श्रवण से प्लाट के बदले पैसों की मांग कर रहा था। इसको लेकर भी विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार श्रवण कुमार की तहरीर पर अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रेकी कर की गई हत्या
श्रवण कुमार ने बताया कि वे प्राइवेट स्कूल और कोचिंग में पढ़ाते थे। लॉकडाउन से घर पर ही हैं। बाहर बहुत कम निकलते थे। सुबह रोजाना दूध लेने जरूर जाते थे। पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने रेकी की और इसी समय को वारदात के लिए चुना।
रेकी कर की गई हत्या
श्रवण कुमार ने बताया कि वे प्राइवेट स्कूल और कोचिंग में पढ़ाते थे। लॉकडाउन से घर पर ही हैं। बाहर बहुत कम निकलते थे। सुबह रोजाना दूध लेने जरूर जाते थे। पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने रेकी की और इसी समय को वारदात के लिए चुना।
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
एक महीने से बंद पड़े थे घर पर लगे कैमरे
श्रवण कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने घर के मेन दरवाजे, बरामदे में दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। कैमरों की शॉकेट की वजह से टीवी चलने में परेशानी होती थी। इस कारण उन्होंने करीब एक माह पूर्व कैमरों को बंद कर दिया था।
जान बचाने के लिए मधु ने किया था संघर्ष
कमरे में पहुंची पुलिस को मधु के शव के पास तकिया, टूटी चूड़ियां, शॉल व झाड़ू पड़ी मिली। सोफे, तकिया व फर्श पर चारों तरफ खून के निशान थे। अनुमान है कि मधु ने बदमाशोें से संघर्ष भी किया। पति के दरवाजा खटखटाने पर शोर मचाने का प्रयास किया तो हत्यारों ने तकिया से मुंह दबा दिया। बदमाशों ने उनका गला रेतने के साथ ही शरीर पर भी चाकू से आधा दर्जन वार किए।
श्रवण कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने घर के मेन दरवाजे, बरामदे में दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। कैमरों की शॉकेट की वजह से टीवी चलने में परेशानी होती थी। इस कारण उन्होंने करीब एक माह पूर्व कैमरों को बंद कर दिया था।
जान बचाने के लिए मधु ने किया था संघर्ष
कमरे में पहुंची पुलिस को मधु के शव के पास तकिया, टूटी चूड़ियां, शॉल व झाड़ू पड़ी मिली। सोफे, तकिया व फर्श पर चारों तरफ खून के निशान थे। अनुमान है कि मधु ने बदमाशोें से संघर्ष भी किया। पति के दरवाजा खटखटाने पर शोर मचाने का प्रयास किया तो हत्यारों ने तकिया से मुंह दबा दिया। बदमाशों ने उनका गला रेतने के साथ ही शरीर पर भी चाकू से आधा दर्जन वार किए।
विज्ञापन
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
बुआ व मोहल्ले के युवक ने हत्यारों को भागते देखा
श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी शुगर की मरीज हैं। अक्सर बेहोश हो जाती हैं। उन्हें लगा कि इस बार भी शायद वे बेहोश हो गईं। इसके चलते उन्होंने कुछ दूरी पर रहने वाली बुआ रमा त्रिवेदी को बुला लिया। रमा ने बताया कि श्रवण के पीछे वाली गली में जाते ही दो युवक दरवाजा खोलकर मेन रोड की ओर भाग निकले। मोहल्ले के भानु प्रताप ने पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
कमरे के अंदर से आ रही थीं रोने की आवाजें
श्रवण कुमार ने बताया कि जब वह दरवाजे पर खड़े होकर पत्नी को आवाज दे रहे थे, तो उनके रोने की हल्की-हल्की आवाज आ रही थी। पुलिस को आशंका है कि श्रवण के लौटने के बाद भी मधु जीवित थी। पुलिस को मधु की लाश के पास से खून से सना तकिया मिला है। आशंका है कि आवाज दबाने के लिए हत्यारों ने तकिया से मधु का मुंह दबाया।
श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी शुगर की मरीज हैं। अक्सर बेहोश हो जाती हैं। उन्हें लगा कि इस बार भी शायद वे बेहोश हो गईं। इसके चलते उन्होंने कुछ दूरी पर रहने वाली बुआ रमा त्रिवेदी को बुला लिया। रमा ने बताया कि श्रवण के पीछे वाली गली में जाते ही दो युवक दरवाजा खोलकर मेन रोड की ओर भाग निकले। मोहल्ले के भानु प्रताप ने पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
कमरे के अंदर से आ रही थीं रोने की आवाजें
श्रवण कुमार ने बताया कि जब वह दरवाजे पर खड़े होकर पत्नी को आवाज दे रहे थे, तो उनके रोने की हल्की-हल्की आवाज आ रही थी। पुलिस को आशंका है कि श्रवण के लौटने के बाद भी मधु जीवित थी। पुलिस को मधु की लाश के पास से खून से सना तकिया मिला है। आशंका है कि आवाज दबाने के लिए हत्यारों ने तकिया से मधु का मुंह दबाया।