{"_id":"615e98708ebc3e626f3ad62a","slug":"unique-shape-made-in-the-stem-of-peepal-in-ghatampur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अजब-गजब: पीपल के तने में बनी अनोखी आकृति, चमत्कार मानकर पूजा करने पहुंच रहे हैं ग्रामीण, देखिए तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अजब-गजब: पीपल के तने में बनी अनोखी आकृति, चमत्कार मानकर पूजा करने पहुंच रहे हैं ग्रामीण, देखिए तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीतरगांव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 09 Oct 2021 06:29 PM IST
विज्ञापन
भीतरगांव: पीपल के तने में उभरी आकृति
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश में घाटमपुर के भीतरगांव क्षेत्र में पीपल के पेड़ में उभरी आकृति कौतूहल बनी हुई है। दैवी चमत्कार मानकर लोग पूजा करने भी पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण इसे बजरंगबली की आकृति मान रहे हैं। उदईपुर निवासी अमर सिंह यादव का हरीपुर प्राइमरी स्कूल के पास खेत में एक पुराना पीपल का एक पेड़ है।
Trending Videos
भीतरगांव: पीपल के तने में उभरी आकृति
- फोटो : अमर उजाला
आस्था या अंधविश्वास वैज्ञानिक भी भौचक
घाटमपुर वन रेंजर मूलचंद्र सिंह ने पीपल के तने में उभार से बनी आकृति की फोटो देखकर बताया कि पुराने पेड़ों में गांठ होने के कारण भी ऐसा हो सकता है।
घाटमपुर वन रेंजर मूलचंद्र सिंह ने पीपल के तने में उभार से बनी आकृति की फोटो देखकर बताया कि पुराने पेड़ों में गांठ होने के कारण भी ऐसा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीतरगांव: पीपल के तने में उभरी आकृति
- फोटो : अमर उजाला
लेकिन उन्होंने वन विभाग से जुड़ा मामला होने से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीपी अवस्थी का कहना है कि वैज्ञानिक तौर पर ऐसी घटनाओं के प्रमाण नहीं हैं।
भीतरगांव: पीपल के तने में उभरी आकृति
- फोटो : अमर उजाला
अक्सर पुराने पेड़ों के तने में अजीब तरह की बनावट देखने को मिलती है। यह भी हो सकता है कि स्थानीय लोगों की नजर पहले कभी तने के उभार पर न गई हो और यह उभार पहले से हो।
विज्ञापन
भीतरगांव: पीपल के तने में उभरी आकृति
- फोटो : अमर उजाला
डॉ. सीपी अवस्थी ने भी अंत में पेड़ में उभरी आकृति के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उभरी आकृति को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
