{"_id":"60ba5f558ebc3e1f582721fa","slug":"up-bjp-leader-arrested-for-freeing-history-sheeter-by-attacking-police-accused-of-illicit-relations","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: हिस्ट्रीशीटर को पुलिस पर हमला करके छुड़ाने के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर अवैध संबंधों का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: हिस्ट्रीशीटर को पुलिस पर हमला करके छुड़ाने के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर अवैध संबंधों का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 05 Jun 2021 05:34 AM IST
विज्ञापन
पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने का आरोपी पूर्व भाजपा नेता नारायण सिंह
- फोटो : amar ujala
भाजपा नेता रहे नारायण सिंह भदौरिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक और वॉयस रिकार्डिंग वायरल हुई है। यह कॉल रिकार्डिंग लखनऊ निवासी एक व्यक्ति और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की बताई जा रही है। यह रिकार्डिंग कुछ समय पहले की ही है जिसमें पीड़ित ने नारायण भदौरिया और उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की बात कह कार्रवाई की मांग की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रिकॉर्डिंग के अनुसार पीड़ित ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि उसने किदवई नगर निवासी महिला से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद पत्नी का नारायण सिंह से अवैध संबंध हो गया। नारायण की शह पर पत्नी ने उसके खिलाफ मुकदमे लिखवा दिए। तीन साल की बच्ची को छोड़ पत्नी 2013 में मायके चली गई थी। पीड़ित के अनुसार उसने लखनऊ की कोर्ट में नारायण भदौरिया के खिलाफ परिवाद दायर किया था।
Trending Videos
हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह, भाजपा नेता
- फोटो : amar ujala
आरोप है कि 2017 में नारायण ने उसपर हमला कराया था। दावा किया कि 2020 मई में लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने नारायण सिंह के खिलाफ कुर्की का आदेश भी किया था, लेकिन पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीड़ित की बातचीत सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को नारायण भदौरिया की गिरफ्तारी होने के बाद वॉयस रिकॉर्डिंग फिर वायरल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारायण सिंह
- फोटो : amar ujala
कानपुर में भाजपा के दक्षिण जिला मंत्री रहे नारायण भदौरिया की बुधवार को हुई बर्थडे पार्टी में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर 25 हजार के इनामी मनोज सिंह को नौबस्ता पुलिस ने शुक्रवार को बर्रा 8 से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मंत्री नारायण सिंह भदौरिया को नोएडा स्थित उसके फ्लैट से रॉकी यादव और गोपाल शरण चौहान के साथ धर दबोचा।
नारायण सिंह भदौरिया
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने एक ही दिन में चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आठ नामजद अब भी फरार हैं। हमीरपुर रोड स्थित आकर्षक गेस्ट हाउस में हुई घटना के बाद भाजपा ने नारायण सिंह भदौरिया को पद से हटा दिया था। पुलिस ने नारायण समेत 12 नामजद और 10 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की थी।
विज्ञापन
पुलिस पर हमला कर अपराधी को भगाने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
सटीक सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को मनोज सिंह को बर्रा 8 सर्वोदय हॉस्पिटल के सामने से गिरफ्तार कर लिया। वहीं सर्विलांस सेल और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को ही एसीपी गोविंदनगर विकास पांडेय, थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह व थाना प्रभारी रेल बाजार रवि श्रीवास्तव की एक टीम नोएडा रवाना हो चुकी थी।
