{"_id":"61ab2b68a8e32007542569af","slug":"up-doctor-did-complete-planning-to-kill-wife-and-children","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: डॉक्टर ने ही की थी पत्नी-बच्चाें को मारने की प्लानिंग, चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: डॉक्टर ने ही की थी पत्नी-बच्चाें को मारने की प्लानिंग, चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 04 Dec 2021 03:17 PM IST
विज्ञापन
kanpur triple murder
- फोटो : amar ujala
कानपुर के कल्याणपुर में डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में हुए तिहरे हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम को फ्लैट के किचन में थोड़ी चाय मिली है। तीनों कमरों में चाय के कप और बाहर मेज पर एक सफेद पाउडर मिला। फॉरेंसिक टीम को इन सभी चीजों के मिलने पर आशंका है कि डॉ. सुशील ने नशीला पदार्थ या जहरीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को चाय पिलाई। जिससे तीनों बेहोश हो गए। उसके बाद इतमिनान से सुशील ने तीनों को मौत के घाट उतारा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी तथ्य स्पष्ट होंगे। अकेला डॉक्टर तीनों के होश में रहते हुए मार देगा यह संभव नहीं लगता। पुलिस के मुताबिक पूरी संभावना है कि चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर चंद्रप्रभा, शिखर व खुशी को पिलाया गया। जिससे वे विरोध न कर सकें और सुशील आसानी से तीनों को मार सके। इसलिए उसने तीनों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया था। फिर एक-एक कर तीनों को मार डाला।
Trending Videos
kanpur triple murder: ओमिक्रोन से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला
- फोटो : amar ujala
बेटे के सीने पर बैठकर घोंटा गला, वो बचने को छटपटाता रहा
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक शेखर के सीने पर खून जमने के निशान मिले। जो अमूमन ऊपर दबाव डालने से बनते हैं। इसलिए आशंका है कि सुशील ने बेटे के सीने पर बैठने के बाद उसका गला घोंटा होगा। हालांकि कुछ खरोंच के निशान भी मिले हैं। जिससे आशंका है कि शेखर बचने के लिए छटपटाया भी था। संघर्ष भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सुशील ने उसको आसानी से मौत के घाट उतार दिया।
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक शेखर के सीने पर खून जमने के निशान मिले। जो अमूमन ऊपर दबाव डालने से बनते हैं। इसलिए आशंका है कि सुशील ने बेटे के सीने पर बैठने के बाद उसका गला घोंटा होगा। हालांकि कुछ खरोंच के निशान भी मिले हैं। जिससे आशंका है कि शेखर बचने के लिए छटपटाया भी था। संघर्ष भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सुशील ने उसको आसानी से मौत के घाट उतार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर में डॉक्टर ने की पत्नी बच्चों की हत्या
- फोटो : amar ujala
हत्या कर दोपहर में फ्लैट से चला गया था डॉक्टर
पुलिस ने जब अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच डॉ. सुशील अपार्टमेंट से बाहर निकल गया था। उसके बाद वह वापस आते कैमरे में कैद नहीं हुआ। इस वजह से पुलिस का कहना है कि दोपहर को जब सुशील अपार्टमेंट से गया था तो वह तीनों को मारकर ही गया था। शाम को उसने साढ़े पांच बजे भाई को मैसेज किया।
पुलिस ने जब अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच डॉ. सुशील अपार्टमेंट से बाहर निकल गया था। उसके बाद वह वापस आते कैमरे में कैद नहीं हुआ। इस वजह से पुलिस का कहना है कि दोपहर को जब सुशील अपार्टमेंट से गया था तो वह तीनों को मारकर ही गया था। शाम को उसने साढ़े पांच बजे भाई को मैसेज किया।
मौके पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
तो क्या पूरी तैयारी से वारदात को दिया अंजाम
पुलिस की जांच में सामने आया कि हर रोज सुशील अपने ड्राइवर सागर के साथ रामा कॉलेज जाता था। शुक्रवार सुबह ही उसने सागर को फोन कर कहा था कि आज वह न आए। खुद चला जाएगा। इसलिए ड्राइवर नहीं आया। इधर सुशील भी कॉलेज नहीं गया। इस पूरे घटनाक्रम से लगता है कि जैसे सुशील ने पहले ही वारदात को अंजाम देने की साजिश रच ली थी। अब सवाल है कि क्या कोई डिप्रेशन में जाने वाला शख्स इस तरह से साजिश रचकर वारदात को अंजाम दे सकता है। इन्हीं सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि हर रोज सुशील अपने ड्राइवर सागर के साथ रामा कॉलेज जाता था। शुक्रवार सुबह ही उसने सागर को फोन कर कहा था कि आज वह न आए। खुद चला जाएगा। इसलिए ड्राइवर नहीं आया। इधर सुशील भी कॉलेज नहीं गया। इस पूरे घटनाक्रम से लगता है कि जैसे सुशील ने पहले ही वारदात को अंजाम देने की साजिश रच ली थी। अब सवाल है कि क्या कोई डिप्रेशन में जाने वाला शख्स इस तरह से साजिश रचकर वारदात को अंजाम दे सकता है। इन्हीं सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
मौके पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
एक साल से डिप्रेशन में था!
सुशील और सुनील दोनों जुड़वा भाई हैं। सुनील ने बताया कि एक साल पहले सुशील ने उनसे कहा था कि वह डिप्रेशन में है। जिसका वह इलाज करवा रहा है। हालांकि उसने यह नहीं बताया था कि इलाज कहां से चल रहा है। वहीं डिप्रेशन में अन्य किसी तरह की कोई कभी हरकत की हो उस बारे में भी कोई भी रिश्तेदार नहीं बता सके।
सुशील और सुनील दोनों जुड़वा भाई हैं। सुनील ने बताया कि एक साल पहले सुशील ने उनसे कहा था कि वह डिप्रेशन में है। जिसका वह इलाज करवा रहा है। हालांकि उसने यह नहीं बताया था कि इलाज कहां से चल रहा है। वहीं डिप्रेशन में अन्य किसी तरह की कोई कभी हरकत की हो उस बारे में भी कोई भी रिश्तेदार नहीं बता सके।
