{"_id":"586b2eaf4f1c1b0f78158f3f","slug":"youth-festival-in-csjmu-kanpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"...तस्वीरों में देखें, ‘युवा भारत’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
...तस्वीरों में देखें, ‘युवा भारत’
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 03 Jan 2017 03:45 PM IST
विज्ञापन
कानपुर यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में ऐसे हुई मस्ती
- फोटो : रविन्दर सिंह भाटिया
कानपुर यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल का जोश- खरोश के साथ शानदार आगाज हुआ। यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और नई दिल्ली की टीमों ने अपनी-अपनी सभ्यता-संस्कृति की झलक पेश की। भंगड़ा पर स्टूडेंट झूमकर नाचे और मस्ती की। पांच दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 6 जनवरी तक चलेगा।
Trending Videos
... बुमरो-बुमरो श्याम रंग बुमरो
यूथ फेस्टिवल
- फोटो : रविन्दर सिंह भाटिया
सभी स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट में प्रतिभाग किया। कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जेवी वैशंपायन ने युवा महोत्सव का उद्घाटन किया, फिर गीत-संगीत का रंग जमा। यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के स्टूडेंटों ने ... बुमरो-बुमरो श्याम रंग बुमरो गीत पर मनमोहक नृत्य करके वाहवाही बटोरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भंगड़ा करके मचाया धमाल
कानपुर यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में ऐसे हुई मस्ती
स्टूडेंट्स ने डांस के माध्यम से डल झील सहित पर्यटन की अपार संभावनाओं को दर्शाया। पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना, पंजाब यूनिवर्सिटी गांधी नगर और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटों ने भंगड़ा करके धमाल मचाया।
डांस-म्यूजिक की दमदार प्रस्तुति
कानपुर यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में ऐसे हुई मस्ती
युवाओं ने ऐसा रंग जमाया कि इंटरनेशनल आडिटोरियम के बाहर और अंदर मौजूद लोग थिरकने लगे। कानपुर यूनिवर्सिटी की टीम ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। आगरा यूनिवर्सिटी, मोनाड यूनिवर्सिटी और शारदा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटों ने भी गीत-संगीत की दमदार प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी।
विज्ञापन
खूब जमाया रंग
कानपुर यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में ऐसे हुई मस्ती
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के स्टूडेंटों ने भी रंग जमाया। पहले दिन समूह गायन का रंग दिखा। इससे पहले कोआर्डिनेटर डॉ. आरपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रति कुलपति प्रो. आरसी कटियार और रजिस्ट्रार आरसी अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
