सब्सक्राइब करें

लखीमपुर खीरी: थाने में बिना अनुमति वेब सीरीज की शूटिंग, मामला प्रकाश में आने पर पुलिस और प्रशासन में अफरा-तफरी

अमर उजाला नेटवर्क, निघासन/लखीमपुर खीरी। Published by: अनुराग सक्सेना Updated Sun, 15 May 2022 04:07 PM IST
विज्ञापन
Lakhimpur Kheri Shooting of web series without permission in the police station
निघासन में थाने में वेब सीरीज की शूटिंग होने के बाद थाना अध्यक्ष को जवाब देते नहीं बन रहा - फोटो : अमर उजाला
loader
निघासन सर्किल के थाना सिंगाही में एक वेब सीरीज की शूटिंग होती रही, लेकिन जिम्मेदार इससे बेखबर रहे। उधर, सिंगाही थानेदार शूटिंग का लुत्फ लेते रहे। उधर, मामला हाईलाइट होने के बाद अब पुलिस और प्रशासन एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं।

मामला थाान सिंगाही से जुड़ा हुआ है, जहां बीते गुरुवार को थाने में एक वेब सीरीज की पांच घंटों तक शूटिंग होती रही। लेकिन किसी को कानों-कान ख़बर नहीं हुई। शूटिंग से जुड़े फोटो और वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस और प्रशासन को जवाब देते नहीं बन रहा है। एसडीएम कह रही हैं कि शूटिंग की अनुमति थी, जबकि सीओ कह रहे हैं, कि उन्हें जानकारी नहीं है।
Trending Videos
Lakhimpur Kheri Shooting of web series without permission in the police station
निघासन थाने में शूटिंग का दृश्य - फोटो : अमर उजाला
जानकारी के मुताबिक थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव मांझा निवासी एक युवक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहा है। यह शूटिंग करीब 15 दिनों से अलग -अलग जगहों पर की जा रही है। गुरुवार को यह शूटिंग थाना सिंगाही में कराई गई। शूटिंग करीब पांच घंटे से अधिक समय चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lakhimpur Kheri Shooting of web series without permission in the police station
शूटिंग के दौरान वेब सीरीज की नायिका - फोटो : अमर उजाला
प्रभारी निरीक्षक से लेकर दफ्तर, पहरा तक की बागडोर कलाकारों ने संभाल ली। शूटिंग के दौरान एसओ राजकुमार सरोज सहित पूरा स्टाफ शूटिंग का आनंद लेता रहा। थाना सिंगाही में परिसर के अलावा अन्य सरकारी चीजों का इस्तेमाल किया गया। बताया कि बकायदा प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय, दफ्तर, हवालात से लेकर सब इंस्पेक्टरों तक की कुर्सियों को शूटिंग में इस्तेमाल किया गया।
Lakhimpur Kheri Shooting of web series without permission in the police station
थाने में होती वेब सीरीज की शूटिंग - फोटो : अमर उजाला
वेब सीरीज की शूटिंग करने वाली टीम के पास चार पहिया गाड़ी है। इस गाड़ी पर पुलिस कलर की पट्टी पड़ी है। इतना ही उस पर यूपी पुलिस भी लिखा है। लेकिन, मामला सामने आने के बाद अब इसे रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। उधर, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार का दावा है कि थाने में शूटिंग नहीं हुई बल्कि थाने के पीछे शूटिंग हुई है और प्रोड्यूसर ने इसका सेट तैयार करवाया था।
विज्ञापन
Lakhimpur Kheri Shooting of web series without permission in the police station
वेब सीरीज की शूटिंग का एक दृश्य - फोटो : अमर उजाला
निघासन के क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग की जानकारी मिली है। एसओ राजकुमार ने बताया है कि थाने में शूटिंग नहीं हुई है, थाने के पीछे शूटिंग हुई है।  मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद रिपोर्ट एसपी को दी जाएगी। वहीं एसडीएम श्रद्धा सिंह ने कहा कि निघासन क्षेत्र में शूटिंग की अनुमति दी गई थी। थाने में शूटिंग की अनुमति नहीं दी गई थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed