{"_id":"692a7a515718a291320a8d9a","slug":"16-year-old-boy-brutally-hacked-to-death-in-revenge-over-previous-murder-case-in-mainpuri-2025-11-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: रंजिश की खौफनाक कहानी...एक साल के अंदर ही काट दी कुल्हाड़ी से शिवा की गर्दन, लाश देख चीख पड़े घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रंजिश की खौफनाक कहानी...एक साल के अंदर ही काट दी कुल्हाड़ी से शिवा की गर्दन, लाश देख चीख पड़े घरवाले
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 29 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 16 वर्षीय शिवा की बेरहमी से हत्या के पीछे की वजह रंजिश है। 19 जनवरी 2025 को गांव के ही 19 वर्षीय लवकुश का शव मिला था, जिसके बाद दो परिवारों में रंजिश शुरू हो गई थी।
विज्ञापन
मृतक शिवा का फाइल फोटो और मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी के दन्नाहार में गांव जरामई का रहने वाला 16 वर्षीय निर्दाेष शिवा शुक्रवार को बदले की आग की भेंट चढ़ गया, उसके परिवार के सात लोगों पर गांव के रहने वाले लवकुश की हत्या का आरोप लगा था, दोनों परिवारों के बीच रंजिश की नींव 19 जनवरी 2025 को लवकुश का शव मिलने के बाद पड़ी।
Trending Videos
जांच करती पुुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तारीख पर गए थे शिवा के परिजन
शिवा की भाभी ने बताया कि देवर पर हमले की जानकारी हुई तो वह डर से कांपने लगी, भय की वजह से वह देवर को बचाने नहीं जा सकीं, उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी। शिवा के बड़े भाई शिवम, मां बबली, ताऊ रामकिशोर, चचेरा भाई आशीष शुक्रवार को लवकुश हत्याकांड के मुकदमे की तारीख के लिए दीवानी न्यायालय गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग रोते बिलखते गांव पहुंचे।
शिवा की भाभी ने बताया कि देवर पर हमले की जानकारी हुई तो वह डर से कांपने लगी, भय की वजह से वह देवर को बचाने नहीं जा सकीं, उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी। शिवा के बड़े भाई शिवम, मां बबली, ताऊ रामकिशोर, चचेरा भाई आशीष शुक्रवार को लवकुश हत्याकांड के मुकदमे की तारीख के लिए दीवानी न्यायालय गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग रोते बिलखते गांव पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवा का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सातवीं कक्षा के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
16 साल का शिवा सातवीं तक पढ़ा था, इसके बाद पढाई छोड़ कर घर पर ही परिजन का कामकाज में हाथ बटा रहा था। शुक्रवार को वह रोज की तरह पशुओं को चराने के लिए गया था। शिवा के आसपास कई और लोग भी पशुओं को चरा रहे थे, मगर शिवा पर हमले के बाद सभी डर कर वहां से भाग गए। कोई भी शिवा को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। शिवा के अलावा बड़ा भाई शिवम व चार बहनें हैं।
16 साल का शिवा सातवीं तक पढ़ा था, इसके बाद पढाई छोड़ कर घर पर ही परिजन का कामकाज में हाथ बटा रहा था। शुक्रवार को वह रोज की तरह पशुओं को चराने के लिए गया था। शिवा के आसपास कई और लोग भी पशुओं को चरा रहे थे, मगर शिवा पर हमले के बाद सभी डर कर वहां से भाग गए। कोई भी शिवा को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। शिवा के अलावा बड़ा भाई शिवम व चार बहनें हैं।
घर पर पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
झूठे मामले में फंसाने का आरोप
मृतक शिवा की भाभी शिवांकी रो-रोकर कह रही थीं कि हमारे घरवालों को लवकुश हत्याकांड में गलत तरीकेे से आरोपी बनाया गया था। गलत फंसने के बाद भी वह लोग जैसे तैसे अपना समय काट रहे थे। मगर, आज उसके निर्दोष देवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मृतक शिवा की भाभी शिवांकी रो-रोकर कह रही थीं कि हमारे घरवालों को लवकुश हत्याकांड में गलत तरीकेे से आरोपी बनाया गया था। गलत फंसने के बाद भी वह लोग जैसे तैसे अपना समय काट रहे थे। मगर, आज उसके निर्दोष देवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
गांव में पुलिस बल तैनात
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव में पुलिस बल तैनात
गांव जरामई में 16 वर्षीय शिवा की बेरहमी की गई हत्या के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। दहशत का माहौल है, वहीं दोनों पक्ष के लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं, उनके बीच हत्या की रंजिश अब खूनी रूप ले चुकी है। ऐसे में पुलिस भी सतर्कता बरत रही है, गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आरोपियों के घर में ताले लटके हैं, पुलिस तलाश के लिए दबिश दे रही है।
गांव जरामई में 16 वर्षीय शिवा की बेरहमी की गई हत्या के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। दहशत का माहौल है, वहीं दोनों पक्ष के लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं, उनके बीच हत्या की रंजिश अब खूनी रूप ले चुकी है। ऐसे में पुलिस भी सतर्कता बरत रही है, गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आरोपियों के घर में ताले लटके हैं, पुलिस तलाश के लिए दबिश दे रही है।