सब्सक्राइब करें

UP: रंजिश की खौफनाक कहानी...एक साल के अंदर ही काट दी कुल्हाड़ी से शिवा की गर्दन, लाश देख चीख पड़े घरवाले

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 29 Nov 2025 02:34 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 16 वर्षीय शिवा की बेरहमी से हत्या के पीछे की वजह रंजिश है। 19 जनवरी 2025 को गांव के ही 19 वर्षीय लवकुश का शव मिला था, जिसके बाद दो परिवारों में रंजिश शुरू हो गई थी। 

विज्ञापन
16-year-old boy brutally hacked to death in revenge over previous murder case in Mainpuri
मृतक शिवा का फाइल फोटो और मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी के दन्नाहार में गांव जरामई का रहने वाला 16 वर्षीय निर्दाेष शिवा शुक्रवार को बदले की आग की भेंट चढ़ गया, उसके परिवार के सात लोगों पर गांव के रहने वाले लवकुश की हत्या का आरोप लगा था, दोनों परिवारों के बीच रंजिश की नींव 19 जनवरी 2025 को लवकुश का शव मिलने के बाद पड़ी।


थाना क्षेत्र गांव जरामई का रहने वाला 19 वर्षीय लवकुश 17 जनवरी 2025 को लापता हो गया था। दो दिन बाद उसका शव मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर रामनगर नहर पुल के पास मिला था। हत्या के मामले में शिवा के परिवार के सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। वर्तमान में चार लोग जमानत पर चल रहे हैं, वहीं तीन लोग अभी भी जेल में निरुद्ध हैं। लवकुश हत्याकांड के बाद से विपक्षी बदले की आग में सुलग रहे थे, शुक्रवार को निर्दोष शिवा बदले की भेंट चढ़ गया, घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम छाया हुआ है।


 
Trending Videos
16-year-old boy brutally hacked to death in revenge over previous murder case in Mainpuri
जांच करती पुुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तारीख पर गए थे शिवा के परिजन
शिवा की भाभी ने बताया कि देवर पर हमले की जानकारी हुई तो वह डर से कांपने लगी, भय की वजह से वह देवर को बचाने नहीं जा सकीं, उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी। शिवा के बड़े भाई शिवम, मां बबली, ताऊ रामकिशोर, चचेरा भाई आशीष शुक्रवार को लवकुश हत्याकांड के मुकदमे की तारीख के लिए दीवानी न्यायालय गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग रोते बिलखते गांव पहुंचे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
16-year-old boy brutally hacked to death in revenge over previous murder case in Mainpuri
शिवा का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सातवीं कक्षा के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
16 साल का शिवा सातवीं तक पढ़ा था, इसके बाद पढाई छोड़ कर घर पर ही परिजन का कामकाज में हाथ बटा रहा था। शुक्रवार को वह रोज की तरह पशुओं को चराने के लिए गया था। शिवा के आसपास कई और लोग भी पशुओं को चरा रहे थे, मगर शिवा पर हमले के बाद सभी डर कर वहां से भाग गए। कोई भी शिवा को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। शिवा के अलावा बड़ा भाई शिवम व चार बहनें हैं।

 
16-year-old boy brutally hacked to death in revenge over previous murder case in Mainpuri
घर पर पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
झूठे मामले में फंसाने का आरोप
मृतक शिवा की भाभी शिवांकी रो-रोकर कह रही थीं कि हमारे घरवालों को लवकुश हत्याकांड में गलत तरीकेे से आरोपी बनाया गया था। गलत फंसने के बाद भी वह लोग जैसे तैसे अपना समय काट रहे थे। मगर, आज उसके निर्दोष देवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

 
विज्ञापन
16-year-old boy brutally hacked to death in revenge over previous murder case in Mainpuri
गांव में पुलिस बल तैनात - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव में पुलिस बल तैनात
गांव जरामई में 16 वर्षीय शिवा की बेरहमी की गई हत्या के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। दहशत का माहौल है, वहीं दोनों पक्ष के लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं, उनके बीच हत्या की रंजिश अब खूनी रूप ले चुकी है। ऐसे में पुलिस भी सतर्कता बरत रही है, गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आरोपियों के घर में ताले लटके हैं, पुलिस तलाश के लिए दबिश दे रही है।



 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed