सब्सक्राइब करें

UP: पिता लाया लाठी, बेटा बंदूक...फिर पड़ोसियों का ऐसे बहाया खून, युवक ने माैके पर ही तोड़ा दम; सहम गए ग्रामीण

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Published by: अरुन पाराशर Updated Sun, 07 Sep 2025 01:08 AM IST
सार

गोली लगने से युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया। शव नहीं उठने दिया। आला अधिकारी माैके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने का प्रयास किया।
 

विज्ञापन
teacher shot killed young man in dispute over garbage in mainpuri
योगेंद्र का फाइल फाेटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी के गांव जगरूपुर में शनिवार सुबह कूड़ा डालने के विवाद में सरकारी शिक्षक की फायरिंग से योगेंद्र सिंह (35) की माैके पर माैत हो गई। फायरिंग में युवक के ताऊ राम सिंह, भतीजा विनय और भतीजी शिखा घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी शिक्षक, उसका कासगंज जनपद में तैनात आरक्षी भाई और पिता माैके से भाग गए। फायरिंग और हत्या से आक्रोशित ग्रामीण और परिजन ने सूचना पर पहुंची पुलिस को तीन घंटे तक शव उठाने नहीं दिया। बाद में एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष के सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन माने। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं, गंभीर रूप से घायल विनय को जिला अस्पताल से मेडिकल काॅलेज सैफई रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


 
Trending Videos
teacher shot killed young man in dispute over garbage in mainpuri
मैनपुरी हत्याकांड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कोतवाली क्षेत्र के गांव जगरूपुर निवासी योगेंद्र के मकान पर शनिवार सुबह पड़ोस में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भूदेव सिंह लाठी लेकर आ गए। आरोप है कि भूदेव ने गाड़ी खड़ी करने वाली जगह पर कूड़ा पड़ा होने पर गाली-गलाैज शुरू कर दी। योगेंद्र ने झगड़े को टालते हुए कूड़ा हटाने की बात कहते हुए सफाई कर दी। बावजूद इसके भूदेव और उसके दोनों बेटे शिक्षक अवनीश सिंह और कासगंज में तैनात आरक्षी अजीत उर्फ जीतू मारपीट पर उतारू हो गए। थोड़ी ही देर में कूड़े के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। झगड़े से बाैखलाया शिक्षक घर से अपनी रिपीटर बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग शुरू कर दी। करीब चार से पांच राउंड हुई फायरिंग में दो गोलियां लगने से योगेंद्र की माैके पर ही माैत हो गई। योगेंद्र को बचाने के दाैरान ताऊ राम सिंह, भतीजा विनय और भतीजी शिखा घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी माैके से भाग गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल विनय को परिजन ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से मेडिकल काॅलेज सैफई रेफर किया गया।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
teacher shot killed young man in dispute over garbage in mainpuri
मैनपुरी मर्डर केस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तीन घंटे तक नहीं उठने दिया शव
जगरूपपुर में युवक की हत्या की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और शव उठाने से रोक दिया। जानकारी होने के बाद एलाऊ, बिछवां, दन्नाहार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ भोगांव ऋषिकांत शुक्ला भी समझाने पहुंचे, मगर परिजन व ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा, भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत के साथ जगरूपपुर पहुंचे। एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष के सख्त कार्रवाई और तहरीर के आधार पर ही केस दर्ज करने के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण शांत हुए। करीब तीन घंटे के प्रयास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
 
teacher shot killed young man in dispute over garbage in mainpuri
गांव में पहुंचे आला अधिकारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन पर दर्ज हुआ केस
मृतक योगेंद्र की पत्नी प्रीती ने पुलिस को बताया कि कूड़ा डालने के विवाद में पड़ोसी भूदेव सिंह आग बबूला हो गए। सबक सिखाने की बात कह कर पुत्र जीतू, अवनीश और गांव निवासी बॉबी व सागर को साथ लेकर आए। आरोपियों ने लाठी-डंडा और असलहा से हमला कर दिया। अवनीश ने लाइसेंसी असलहा से फायरिंग कर दी। इसमें गोली लगने से पति योगेंद्र की माैके पर ही माैत हो गई। पति को बचाने आया जेठ का लड़का विनय गोली लगने से घायल हो गया। झगड़े में भतीजी शिखा और दाऊ ससुर राम सिंह को भी चोट लगी। पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या, जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

 
विज्ञापन
teacher shot killed young man in dispute over garbage in mainpuri
मैनपुरी मर्डर केस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मोबाइल में कैद हुई गोलियों की तड़तड़ाहट
जगरूपपुर गांव में कूड़े के विवाद में हुई हत्या के मामले में मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज अहम सबूत बन गए हैं। परिजन और ग्रामीणों के मोबाइल में झगड़े और आरोपी शिक्षक के गोली चलाने की घटना कैद हुई है। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को कब्जे में लिया है। वहीं गांव की एक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी लिए हैं। मौके पर फाॅरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed