पश्चिमी यूपी में हाफ पैंट का बहिष्कार कर रहे युवा, सड़क पर जला रहे होली, वजह कर देगी हैरान
शुक्रवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर लड़कियों से जींस पहनना छुड़वाया जा सकता है तो लड़कों की हाफ पैंट पहनना भी बंद होनी चाहिए। हाफ पैंट के नाम पर निकर पहना जा रहा है, जिसे कोई भी सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता और संस्कार से ही पहनावा बदला जा सकता है। यदि लड़कियां इस जींस का बहिष्कार कर सकती हैं तो लड़कों को भी हाफ पैंट का बहिष्कार करना चाहिए।
नरेश टिकैत की इस अपील के बाद से बागपत, मुजफ्फरनगर व शामली समेत कई जिलों में युवा सड़क पर हाफ पैंट की होली जलाकर हाफ पैंट का बहिष्कार कर रहे हैं।
आप विधायक नरेश कुमार के भाई की शोक सभा में जाते हुए बागपत में हाइवे स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत में नरेश टिकैत ने कहा कि पिछले दिनों सामाजिक जागरूकता के तहत बेटियों से जींस नहीं पहनने का आह्वान किया था।
जिस पर करीब 80 फीसदी बेटियों ने बात को मान लिया था। इसी तरह अब लड़कों को जागरूक किया जा रहा है। सार्वजनिक तौर पर हॉफ पेंट का पहनावा भी शालीन नहीं है। लड़के भी समझ रहे हैं और पहनावे में धीरे-धीरे बदलाव होगा।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/